राजधानी जयपुर के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है. कल देर रात पुलिस आयुक्तालय की ओर से 44 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. यह आदेश पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ की ओर से देर रात जारी किए गए. आगामी कुछ महीनो बाद पूरे प्रदेश भर में चुनाव होना है. जिससे पहले जयपुर के पुलिस महकमे में फेरबदल का आदेश दिया गया है. तबादले की लिस्ट में शामिल सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर कार्यभार लेने का निर्देश दिया गया है.
तबादले की सूची -
बलवीर सिंह को थानाधिकारी गांधीनगर
कैलाश कुमार बिश्नोई को थानाधिकारी बजाज नगर
रामकुमार मीणा को थानाधिकारी बस्सी
महावीर सिंह यादव को थानाधिकारी कानोता
दिगपाल सिंह को थानाधिकारी तुंगा
सुरेश यादव को थानाधिकारी कोटखावदा
नागोरी लाल सिंह को थानाधिकारी मोती डूंगरी
सुधीर कुमार को थानाधिकारी एसएमएस हॉस्पिटल
जुल्फिकार हबीबुर रहमान को थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर
अजयकांत रतूड़ी को अपराध सहायक (पूर्व)
सीताराम खोजा को थानाधिकारी अशोकनगर
श्रीनिवास जांगिड़ को थानाधिकारी ज्योति नगर
दलबीर सिंह को थानाधिकारी सोडाला
विनोद सांखला को थानाधिकारी शिप्रा पथ
गौतम डोटासरा थानाअधिकारी मुहाना
चंद्रभान सिंह को सांगानेर सदर
मनोहर लाल को अपराध सहायक (दक्षिण)
कविता शर्मा को थाना अधिकारी चित्रकूट
ओम प्रकाश शर्मा को थानाधिकारी भांकरोटा
अनिल मुंड को थाना अधिकारी सेज
राजेंद्र कुमार को विश्वकर्मा
हिम्मत सिंह को हरमाड़ा
हरिश्चंद्र बगरू
भजनलाल को दौलतपुरा
राजेंद्र गोरा को ब्रह्मपुरी
दिलीप कुमार को विद्याधर नगर
निर्मल को पर्यटन
अशोक चौधरी का अपराध सहायक उत्तर
धर्म सिंह मीणा को स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम
मनीष कुमार शर्मा सीएसटी
अजय सिंह मीना को टीआई द्दीतीया पूर्व
राजेश बाफना को टीआई तृतीया पर्व
संपत राज टीआई प्रथम पश्चिम
बुधराम टीआई तृतीय उत्तर
आलोक पूनिया टीआई द्तीत्य उत्तर
मनोज कुमार मुंड टीआई प्रथम दक्षिण
पूरणमल यादव टीआई द्वितीय दक्षिण
भगवान सहाय तृतीय दक्षिण टीआई प्रशासन
जयपुर यातायात रणजीत सिंह रणजीत सिंह रिजर्व पुलिस लाइन
विनोद कुमार जाखड़ रिजर्व पुलिस लाइन
रामकेश मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया है.
तबादलों के आदेश के बाद पुलिस महकमें में हलचल मची हुई है. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन तबादलों को किया गया है.