Rajasthan Breaking News LIVE Updates: पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया गया है. इन सभी जिलों में पुलिस, BSF और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हाई लेवल बैठक में निर्देश मिलने के बाद SDRF की यूनिट्स को भी बॉर्डर इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है. इस वक्त अधिकारी खुद एक-एक अस्पताल और रेलव स्टेशन पर जाकर आपातकालीन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
खाने से लेकर खून तक का इंतेजाम किया
दवाइयों से लेकर खाने पीने के सामान, इंधन, ब्लड आदि का स्टॉक कर लिया गया है. फिलहाल आम जनता से अपील की जा रही है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल फेक दावों और वीडियो पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में आकर ऐसी जानकारी पब्लिक न करें जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचे. लोगों को घबराए बिना हिम्मत से काम लेना है और प्रशासन का सहयोग करना है. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्रशासन को मदद के लिए बुलाया जा सकता है.
पाकिस्तान ने लगातार दो दिन किया राजस्थान पर हमला
पाकिस्तान की तरफ से लगातार दो दिन राजस्थान में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया है. इस वक्त जैसलमेर समेत अलग-अलग जगहों से उनका मलबा बरामद किया जा रहा है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सबसे ताकतवर फाइटर जेट भी मार गिराए गए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 54 साल में यह पहली बार है जब पाकिस्ताान की तरफ से राजस्थान के सैन्य ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई हो.
Here Are the LIVE Updates of Rajasthan Breaking News Today
बाड़मेर में स्थिति की सूचना
बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा अब सब ठीक हैं और अलर्ट को समाप्त कर दिया है. हालांकि पुलिस और प्रशासन अभी भी मुस्तैदी बनाए हुए हैं.
राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर समेत 26 जगहों पर हमला
पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत दिखाते हुए राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर समेत भारत के 26 शहरों पर हमला किया गया है. हालांकि सभी हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है.
Jaisalmer: जैसलमेर में फिर बजा सायरन
जैसलमेर में शुरुआती हमले के बाद देर रात फिर सायरन का अलर्ट बजा है. जैसलमेर में ड्रोन हमले को एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट किया गया है.
Jaisalmer: जैसलमेर में ड्रोन हमले को किया गया नाकाम
जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन से हमला किया गया. लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी ड्रोन को मार गिराया है.
Barmer attack: सेना ने ड्रोन मार गिराए, आर्मी स्टेशन पर हमले की कोशिश
बाड़मेर में भारतीय सेना ने आसमान में कई ड्रोन मार गिराए हैं और आर्मी स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
Barmer attack: "जो जहां है, वहीं रहे" प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
बाड़मेर जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि जिले में रेड अलर्ट है, और पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है. जो जहां है, वहीं रहे, कोई भी मूव ना करें. आमजन दहशत में ना आएं.
Jodhpur: पोकरण में हमले के बाद जोधपुर में भी ब्लैकआउट
पोकरण में हमले की सूचना के बाद जोधपुर के ओसियां कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया है. इसके बाद कस्बे में रोड लाइट सहित हर गली में अंधेरा दिख रहा है.
Barmer - बाड़मेर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश
बाड़मेर में ड्रोन अटैक के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. बाड़मेर में 2-3 ड्रोन आसमान में देखी गई हैं.
Jaisalmer - जैसलमेर केआसमान में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन, धमाकों की आवाज़
जैसलमेर के पोकरण में धमाकों की आवाज़ सुनी जा रही है, और आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं. आसमान में तेज़ रोशनी देखी जा रही है. जैसलमेर के पटवा हवेली के पास भी तेज़ धमाका सुना गया है. जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर टारगेट पर नजर रखी जा रही है. साथ ही शहर में पुलिस-प्रशासन की गश्त तेज हो गई है.
श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट जारी
राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूरे शहर को ब्लैकऑउट कर दिया गया है.
बाड़मेर कलेक्टर ने सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी
बाड़मेर में धमाकों की आवाज के साथ पुलिस का मुवमेंट तेज हो गया है. बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने की हिदायत दी है.
बाड़मेर में आसमान में दिखा विमान, धमाकों की आवाज
बाड़मेर में लगातार सायरन के बीच आसमान में विमान और 2-3 ड्रोन जैसी चीज दिखाई दे रही है. शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट है. सायरन के साथ तेज धमाकों की आवाजें बाड़मेर में सुनी जा रही हैं. यहां पुलिस मूवमेंट भी तेज हो गया है.
बाड़मेर में लगातार बज रहे हैं सायरन
बाड़मेर शहर में फिर से सायरन की आवाजें गूंज रही है. शाम 6 बजे से कई बार यहां सायरन की आवाजें बजाई गई है. पूरे शहर में पहले से ही रेड अलर्ट जारी है. हालांकि किसी तरह की हमले की घटना सामने नहीं आई है.
Pokhran Attack: जैसलमेर के पोकरण में धमाके की आवाज
एक तरफ जम्मू, सांभा, पठानकोट सेक्टर में हमला शुरू हो गया है. राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण में भी हमले की सूचना मिल रही है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पोकरण शहर सहित आस-पास के इलाके में भी धमाके जैसी आवाज शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि एक साथ 5 से 7 धमाकों की आवाज सुनाई दी है.
राजस्थान को मिलेगा सिंधु नदी का पानी
सिंधु नदी का पानी राजस्थान को मिल सकता है. हाल ही में इसकी मांग भी की गई थी. वहीं सिंधु जल समझौता को लेकर बड़ा एक्शन लेने क नीति बनाई जा रही है. जल शक्ति मंत्रालय में इसे लेकर अहम बैठक की गई है. अब सिंध के पानी को राज्यों में बांटने की योजना बनाई जा रही है. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली शामिल है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में मिशन को पूरा किया जाएगा.
कुपवाड़ा और पुंछ में पाक ने की गोलीबारी
कुपवाड़ा और पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि शाम 5-5.30 बजे पाक की ओर से 3 सेक्टरों में गोलीबारी की गई है
राजस्थान के लिए भारी होगी आज की रात
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए रात भारी होगी. जब शाम होते ही सायरन बजेगा और पूरा शहर ब्लैकऑउट होना शुरू होगा. सेना के अलावा पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड ऑन हो जाएगा.
खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
1971 की जंग में उत्तरलाई को बनाया गया था निशाना
उत्तरलाई एयरबेस राजस्थान का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण एयरबेस है. यह भारत-पाकिस्तान की सीमा से महज 120 किलोमीटर की दूरी पर हैं. युद्ध की स्थिति में आर्मी और सशस्त्र बलों के लिए सैन्य आपूर्ति और सामरिक दृष्टि से यह एयरबेस स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है.
सरकार बुलाएगी सर्वदीयल बैठक, लोगों को जरूरत पड़ने पर दूसरे स्थान पर रखा जाएगा
सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बारे में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि सीएम ने ताजा हालातों पर मंत्रियों का फीडबैक लिया है. केंद्र सरकार द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का कराई से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं सभी सीमावर्ती जिलों के लिए सीएम कोष से राशि जारी की गई है. सीएम ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर नजर रखी जाए.
जोगाराम पटेल ने कहा कि चिकित्सा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं पर दिए मुख्यमंत्री ने निर्देश सीमाओं में अतिरिक्त डॉक्टर लगाने के लिए भी कहा है. मेडिकल विभाग को दवा उपलब्ध कराने और आईसीयू, अस्पताल बेड की उपलब्धता के निर्देश दिये हैं. अगर जरूरत होगी तो लोगों को दूसरी जगह ले जाने के लिए सुरक्षित स्थान चिह्नित करने के भी निर्देश दिये गए हैं. वहीं शनिवार को सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाएगी.
भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक की होगी प्रेस ब्रीफिंग
सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक की गई है. वहीं इस मीटिंग में लिये गए फैसले को लेकर शाम 5 बजे सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल दोनों मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बीकानेर में RAC की टुकड़ियां तैनात
बीकानेर जिले के सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी कड़ी कर दी है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. विशेष रूप से RAC (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) की टुकड़ियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Rajasthan Blackout: बाड़मेर में भी शाम 6 बजे से होगा ब्लैकऑउट
बीते गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमले के बाद डीएम टीना डाबी ने एहतियातन शुक्रवार को शाम से ही ब्लैकऑउट करने का आदेश दिया. बताया गया है कि शाम 6 बजे से ही शहर में ब्लैकऑउट करने का आदेश दिया गया है. इससे पहले रात 9 बजे ब्लैकऑउट करने के आदेश दिये गए थे. लेकिन अब यह शाम 6 बजे कर दिया गया है. डीएम ने सभी लोगों से शांति कि अपील भी की है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने CMO में बुलाई बैठक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक में बढ़ते तनाव के चलते केंद्र और राज्य सरकार लगातार नजर बनाएं हुए है. इसको लेकर राज्य सरकारें पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. इसी सिलसिले में सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में सीएम सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्रों में जाकर प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दे सकते हैं.
इसके तहत उन्हें अपने क्षेत्र में जाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी चीजें मौजूद रहे. जैसे SDRF की इकाइयों को कार्यशील स्थिति में रखें तथा अतिरिक्त फायरब्रिग्रेड और एंबुलेंस, ब्लड बैंक, जेसीबी और क्रेन जैसी भारी मशीनरी आपतकालीन परिस्थितियों के लिए उपलब्ध रखें.
इस बैठक में केबिनेट बैठक में डिप्टी CM दिया कुमारी. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर ,कन्हैया लाल चौधरी ,जोगाराम पटेल,सुरेश रावत,सुमित गोदारा, गौतम कुमार दक ,झाबर सिंह खर्रा और हीरालाल नागर मौजूर रहेंगे.
सीएम भजनलाल ने बुलाई कैबिनेट बैठक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मुस्तैद है . इसे लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी सिलसिले में सीएम भजनलाल ने सीएमओ में कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
जैसलमेर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट
जैसलमेर में पाकिस्तान के हमले को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत आज, 9 मई को शाम 5 बजे तक सभी बाजार बंद करने होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक यानी 12 घंटे तक जिले में पूरी तरह से ब्लैकआउट रहेगा.
ब्लैकआउट के दौरान सभी तरह की लाइटें बंद रखने की अपील की गई है. इसके अलावा सभी तरह के वाहनों के सड़क पर चलने पर भी रोक रहेगी. रामगढ़-तनोट मार्ग पर जाने वाले लोगों और यात्रियों के दोपहर 3 बजे के बाद इस मार्ग पर जाने पर पाबंदी रहेगी.
पाकिस्तान दिमाग से काम ले और अपनी बंदूके नीचे करे: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सांबा में कहा, 'पाकिस्तान की तरफ से आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई. लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए. एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया. ये हालात हमने नहीं बनाए. पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ. उसका हमने जवाब दिया. लेकिन अब इसे बढ़ाने का सिलसिला पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है. उसमें पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है, न उनकी कोई कामयाबी होगी. बेहतर यही होगा कि वे अपनी बंदूकें खामोश करें.'
24 घंटे फोन ऑन रखें, कॉल आते ही तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करें
एलओसी पर तनाव को देखते हुए देश के 244 शहरों को अति संवेदनशील माना गया और उनमें हाडौती का कोटा भी लिस्ट में शामिल है. इसीलिए यहां चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां आगामी आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं. ड्यूटी पर बुलावा आने पर तत्काल प्रभाव से उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
Rajasthan Border Sealed LIVE: माउंट आबू में शाम 7 बजते ही बंद हो जाएंगे बाजार
भारत-पाक तनाव की स्थिति के मद्देनजर सिरोही के माउंट आबू में बाजार शाम 7:00 बजते ही बंद हो जाएंगे. IAS डॉ अंशु प्रिया ने अगले आदेश आने तक इस फैसला लागू रहने की बात कही है. आज रात 8:00 बजे से माउंट आबू में कंप्लीट ब्लैक आउट रहेगा. स्थानीय पुलिस नगर पालिका के कार्मिक सिविल डिफेंस की टीम एवं वॉलिंटियर्स अलर्ट मोड पर रहेंगे. प्रशासन ने पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है.
Rajasthan News LIVE: जयपुर के अधिकारी ने बूंदी के अस्पतालों का लिया जायजा
जयपुर से आए चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को लाखेरी, इंदरगढ़ और करवर CHC का निरीक्षण किया. उन्होंने लाखेरी अस्पताल में जनरल वार्ड, लेबर रूम, एक्सरे, लेब, OPD का निरीक्षण किया. इसके बाद वे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने गए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डिप्टी CMO डॉ. कमलेश शर्मा, लाखेरी अस्पताल प्रभारी वेदांती सक्सेना सहित, अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा.
Rajasthan Alert LIVE: बीकानेर रेलव स्टेशन पर हाई अलर्ट
भारत-पाक तनाव को देखते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इन्तेज़ामात हैं. हर प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार आरपीएफ़ और जीआरपी की टीमें संयुक्त गश्त कर रही हैं. डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है. सुरक्षा बलों की रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर है.
Rajasthan News LIVE: जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी जाएंगे गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस वक्त जोधपुर दौरे पर हैं. कुछ ही देर में वे जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे. इसके बाद वे सीमावर्ती जिले जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी के दौरे पर स्थिति का जायजा लेने जाएंगे.
चिकित्सा विभाग जयपुर से डिप्टी डायरेक्टर आर एन मीणा व्यवस्थाओं का जायजा लेने नागौर पहुंचे
आपदा प्रबंधन व्यवस्था के अंतर्गत चिकित्सा संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच के लिए चिकित्सा विभाग जयपुर से डिप्टी डायरेक्टर आर एन मीणा नागौर पहुंचे हैं. उन्होंने नागौर डिप्टी डायरेक्टर के साथ जिले भर के अस्पतालों का निरीक्षण किया और अस्पतालों में आवश्यक दवाईयों और सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की.
Rajasthan News LIVE: कपड़ा नगरी के फायर कमी देंगे सेवाएं
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के 29 फायरकर्मी सीमावर्ती जिलों में अपनी सेवाएं देंगे. इनमें 4 महिला फायर कर्मी भी शामिल हैं. वे बाड़मेर के लिए रवाना हो गए हैं. 5 फायर ब्रिगेड भी भीलवाड़ा से श्रीगंगानगर भेजी जा रही हैं.
Rajasthan High Alert Live Updates: सेना की QRT टीम मौके पर पहुंची
सेना की QRT टीम जैसमलेर में मिली बमनुमा वस्तु की जांच करने के लिए पहुंच गई है. वो बम एक्टिव है या डिएक्टिव, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली पाई है. जानकारी मिलते ही मीडिया का जमावड़ा मौके पर पहुंच गया है, लेकिन एक सीमित दूरी तक ही उन्हें जाने की अनुमति दी जा रही है.
India Pakistan Attack: 'आम लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी'
राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, 'कल पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर या हमारे देश के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों पर हमला करने के लिए भेजे गए ड्रोनों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और नाकाम कर दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें जो भी उचित व्यवस्थाएं की जानी चाहिए, उनके लिए निर्देश जारी किए गए. जिन प्रशासनिक अधिकारियों के पद रिक्त थे, उन्हें भी राज्य पुलिस और आरएसी कंपनियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा गया है. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि राज्य सरकार वहां के सेना के जवानों, सैन्य बल और आम लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'
India Pakistan Attack News LIVE: जैसलमेर किशनघाट जोगियो का वास में मिली बमनुमा वस्तु
जैसलमेर किशनघाट जोगियो का वास में बमनुमा वस्तु मिली है. ये आधी जमीन में धंसी हुई है. स्थानीय लोगों ने इसके बारे में पुलिस व प्रशासन को जानकारी दे दी है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही बमनुमा वस्तु को कब्जे में ले लिया और उसके 100 मीटर के दायरे में किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. देखने में यह मोर्टार की तरह लग रही है.
3 ट्रेनों का समय बदला गया
राजस्थान की इन 3 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है -
- 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी: निर्धारित समय 00:20 की बजाय 06:00 बजे प्रस्थान
- 74840 बाड़मेर–भगत की कोठी: 03:30 की बजाय 06:30 बजे प्रस्थान
- 15013 जैसलमेर–काठगोदाम: 02:40 की बजाय 07:30 बजे प्रस्थान
राजस्थान में 2 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द
आज 9 मई को राजस्थान में ये 2 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं -
- 12468 जयपुर–जैसलमेर रेलसेवा - यह ट्रेन बीकानेर तक ही जाएगी.
- 12467 जैसलमेर–जयपुर रेलसेवा - यह ट्रेन बीकानेर से चलेगी.
9 मई को राजस्थान में ये 4 ट्रेन रद्द की गई हैं -
- 14895 भगत की कोठी–बाड़मेर
- 14896 बाड़मेर–भगत की कोठी
- 04880 मुनाबाव–बाड़मेर
- 54881 बाड़मेर–मुनाबाव
India Pakistan Attack: राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से लड़ने को तैयार हैं लोग
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भारत द्वारा पाकिस्तान की कार्रवाई पर लोग त्योहार के जैसे खुशियां माना रहे हैं. लोगों के चेहरों पर खुशियां साफ नजर आ रही हैं. लोगों का कहना है कि वे सीमा पर रहकर द्वितीय पंक्ति के सिपाही के रूप में हर वक्त देश की सेवा के लिए तत्पर हैं. इस जोश में न केवल युवा अपितु गांव के बुजुर्ग भी देश सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
Rajasthan High Alert Live Updates: बीकानेर CMHO ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
खाजूवाला संभागीय आयुक्त बीकानेर के वीसी में दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध द्वारा गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयमलसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेलीतलाई, दंतोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छतरगढ़, उप जिला हॉस्पिटल पुगल, उप जिला हॉस्पिटल खाजूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 केवाईडी का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए एवं किसी भी प्रकार का अवकाश अगर किसी स्टाफ को दिया गया है तो उसको तुरंत निरस्त करने का कहा गया.
आवश्यक मेडिसिन एवं उपकरण को दुरस्त करने के निर्देश दिए. इमरजेंसी के मध्यनजर सभी चिकित्सा संस्था पर रेपिंड रिस्पॉन्स टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
जिन संस्थान पर एम्बुलेंस उपलब्ध है, वहां एम्बुलेंस का संबंधित चिकित्सा अधिकारी को नियमित निरीक्षण कर उसकी व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए.
India Pakistan Attack News LIVE: चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी
चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बज रहे हैं. एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की आशंका है. प्रशासन की तरफ से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर सांबा में BSF ने 7 आतंकवादी ढेर किए
जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे BSF ने 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेन रद्द, आतिशबाजी पर रोक, RAS अधिकारियों की तैनाती, अलर्ट मोड पर सभी विभाग
- गुरुवार रात राजस्थान के 6 सरहदी जिलों में कंप्लीट ब्लैकआउट रहा.
- जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए.
- जोधपुर, बाड़मेर, पाली सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद किए गए.
- बीकानेर व श्रीगंगानगर में आतिशबाजी और ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया.
- 9 मई को बाड़मेर की 4 ट्रेनें और जैसलमेर की 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं.
- बॉर्डर के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांव खाली कराए जा सकते हैं.
- RAS के 9 अफसरों की आपात नियुक्ति, फायरमैन के सभी पद भरे गए.
- कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया.
- खाजूवाला और बज्जू में आरएसी की दो कंपनियां तैनात की गईं.
- बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, बाड़मेर और बालोतरा में भेजी गईं 75 फायर ब्रिगेड.
- कोटा में भी 7 जुलाई तक ड्रोन उड़ाने पर रोक.
India Pakistan Attack LIVE: राजस्थान में 1971 के बाद पहली बार सैन्य ठिकानों पर इतनी बड़ी बमबारी की गई
'ऑपरेशन सिंदूर' के बदले में पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर गुरुवार रात ड्रोन-मिसाइल से हमला किया. पाकिस्तान ने जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश गई थी. पाकिस्तान ने उत्तरलाई, नाल और फलोदी एयरबेस पर मिसाइलें दागी थीं, जिसे भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया था. जैसलमेर-पोकरण पर ड्रोन स्वार्म अटैक को भी भारतीय सेना ने नाकाम किया था. राजस्थान में 1971 के बाद पहली बार सैन्य ठिकानों पर इतनी बड़ी बमबारी की गई.
भारत ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन नष्ट किए- सूत्र
कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया. इस मुठभेड़ में एल-70 गन, ज़ू-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है: सूत्र
India Pakistan Attack News LIVE: साउथ ब्लॉक पहुंचे तीनों सेना अध्यक्ष
तीन सेना अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत करने के लिए साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में दिल्ली में बड़ी बैठक शुरू होने वाली है.
भारतीय नौसेना VS पाकिस्तानी नौसेना:
भारतीय नौसेना:
कुल 1,42,000 नौसैनिक. 293 युद्धपोत, जिनमें से 2 विमानवाहक पोत हैं. 13 डिस्ट्रॉयर, 14 फ्रिगेट्स, 18 सबमरीन, और 18 कॉर्वेट्स. लॉजिस्टिक्स में भारत के पास 311 एयरपोर्ट्स, 56 बंदरगाह, और मजबूत सड़क व रेल नेटवर्क है.
पाकिस्तानी नौसेना:
केवल 121 युद्धपोत. इसमें शामिल हैं: 9 फ्रिगेट्स, 8 सबमरीन, 9 कॉर्वेट्स, और कुछ 69 पेट्रोल वेसेल्स. लॉजिस्टिक सपोर्ट में पाक के पास 116 एयरपोर्ट, सिर्फ 3 बंदरगाह, और सीमित परिवहन नेटवर्क है.
भारत की वायुसेना VS पाकिस्तान की वायुसेना
भारत की वायुसेना:
भारत के पास करीब 750 फाइटर जेट्स हैं. सबसे दमदार: Su-30MKI, दो इंजन वाला रूस के साथ बना शक्तिशाली फाइटर. इसके बाद है डसॉल्ट राफेल, 4.5 जेनरेशन का अत्याधुनिक विमान, जो मेटियोर मिसाइल जैसे खतरनाक हथियारों से लैस है. तेजस मार्क 1A, अपग्रेडेड मिराज 2000, और MiG-29 जैसे लड़ाकू विमान भारत की ताकत को और मज़बूत करते हैं. हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर, AWACS सिस्टम (फाल्कन, नेत्रा) और बराक-8 वायु रक्षा प्रणाली से भारत की सुरक्षा एक कवच बन गई है.
पाकिस्तान की वायुसेना:
पाकिस्तान के पास हैं करीब 450 फाइटर जेट्स. इसमें सबसे ज़्यादा भरोसा चीन के साथ बनाए गए JF-17 थंडर, और अमेरिका से मिले पुराने F-16 पर है. कुछ J-10C जैसे आधुनिक जेट ज़रूर हैं, लेकिन उनकी संख्या सीमित है. निगरानी के लिए Saab Erieye और ZDK-03 Karakorum Eagle हैं, लेकिन भारत की तुलना में ये कहीं नहीं टिकते.
Rajasthan News LIVE: हनुमान बेनीवाल ने 13 मई तक स्थगित किया अपना धरना
एसआई भर्ती रद्द कराने और RPSC को पुनर्गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे RLP के धरने को नागौर सांसद ने 13 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है. हनुमान बेनीवाल ने कहना है कि देश हमारे लिए सर्वोच्च है.
India Pakistan News LIVE: जैसलमेर में लोग क्या कह रहे हैं
जैसलमेर के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. भारत-पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है. हम खुश हैं. पाकिस्तान को हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा.'
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार देर रात एक्स पर लिखा, 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस संदर्भ में निवेदन है कि हम सभी प्रशासन का सहयोग करे, हमारी सेना पर भरोसा रखें. हम वही लोग हैं जिसके पुरखो ने 1965 और 1971 के युद्ध में हमारी सीमाओं को एक कवच प्रदान किया था. आज फिर देश को हमारी जरूरत है. हम सब एक दूसरे की ताकत बने. सभी से अनुरोध है कि धेर्य बनाएं रखें. संयम और साहस का परिचय दें. हमारी सेना सीमा पर मजबूत हैं. हमें भी एक अनौपचारिक सैनिक बन कर राष्ट्र की सेवा करनी है. घरों की लाइट बंद रखे. प्रशासन का सहयोग करे और अफवाह ना फैलाएं.'
भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है: पूर्व CM अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार सुबह एक्स पर लिखा, 'भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है. राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है. भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है.'
India Pakistan Attack LIVE Updates: भारतीय सेना ने जारी किया पाकिस्तानी हमले का वीडियो
ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए.
ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
#भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.
India Pakistan News LIVE: खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों की भीड़ हुई कम
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते खाटू श्याम जी में भक्तों की भीड़ कम हो गई है. कुछ ट्रेनों के रद्द होने एवं ब्लैकआउट होने के चलते यहां कम श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं खाटू श्याम जी पुलिस ने मंदिर परिसर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है.
Rajasthan College Closed: जोधपुर-बीकानेर में कॉलेज अगले आदेश तक बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जोधपुर व बीकानेर में सभी स्कूल और कॉलेजों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है. इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी अगले आदेश आने तक स्थगित कर दिया गया है.
Rajasthan High Alert Live Updates: बीकानेर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छु्टियां रद्द, DM ने जारी किया आदेश
राजस्थान के बीकानेर जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कार्मिकों के अवकाश पर पाबन्दी लगा दी गई है. जिला कलेक्टर यह आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर रहना होगा.
India Pakistan Attack News LIVE: राजस्थान के सरहदी इलाकों से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के चलते राजस्थान के सरहदी इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर कड़ा फैसला लिया जा रहा है. इसी क्रम में अब सरहदी इलाकों से गुजरने वाले ट्रेनों को आंशिक रद्द और रीशेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट...
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12468, जयपुर - जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 12467, जैसलमेर - जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर - बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाडी संख्या 74840, बाड़मेर - भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर - काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी.
रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी - बाडमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा बाड़मेर दिनांक 09.05.25 को 07:30 बजे तक पंहुचेगी.
- गाडी संख्या 14087, दिल्ली - जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को दिल्ली से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 07:00 बजे तक पंहुचेगी.
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम - जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 06:30 बजे तक पंहुचेगी.
निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
- गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी - बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 14896, बाड़मेर - भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 04880, मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 54881, बाड़मेर - मुनाबाव रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
Rajasthan News LIVE: जैसलमेर में गूंज रहे 'भारत माता की जय' के नारे
जैसलमेर से इस वक्त हालात सामान्य हैं. लोग सड़कों पर इकट्ठा होकर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे हैं. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी अटैक फेल किए जाने से लोग खुश हैं. गुरुवार रात जैसलमेर में भीषण विस्फोटों की आवाजें सुनी गई थी और पाकिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.
India Pakistan Attack News LIVE: रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा
रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बयान के अनुसार, 'गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया/ स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया.'
भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने बृहस्पतिवार शाम सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू हवाई अड्डे सतवारी समेत जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम 8 मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Operation Sindoor Live: कहां-कहां पाकिस्तानी अटैक को किया गया नाकाम
Rajasthan News Live Updates: जोधपुर सेफायर ब्रिगेड की गाड़ियां जैसलमेर रवाना
जैसलमेर में कल रात तेज धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद जोधपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया.
India Pakistan Attack LIVE Updates: अब रात 8 बजे ही बंद हो जाएंगे बाजार
तनाव की स्थिति के मद्देनजर राजस्थान के पाली जिले में आज से बाजार 8 बजे ही बंद करने होंगे. कलेक्ट्रेट पर आज हूटर भी लगेगा जिसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए कलेक्टर-एसपी ने आमजन से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर नहीं घूमे और अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
Rajasthan News Live: बीकानेर-श्रीगंगानगर के पास मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन
भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को कल रात नाकाम कर दिया. इस क्रम में बीकानेर-श्रीगंगानगर के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. खाजूवाला के पास पाकिस्तानी सेना की हलचल में भी कमी आई है. मूचे सरहदी इलाके में कम्प्लीट ब्लैक आउट जारी है.
India Pakistan Attack News LIVE: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात की उच्च स्तरीय बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात सीएम आफिस में उच्च स्तरीय बैठक ली. इसमें मुख्य रूप से मौजूदा हालात और राज्य से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.