Rajasthan News: रणथंभौर में फंसे 100 लोगों को किया गया रेस्क्यू, भारी बारिश की वजह से सभी रास्ते बंद

हालांकि जो लोग गणेश धाम मंदिर में फंसे हुए हैं, उन्हें अभी वहीं रोका गया है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें हालात सामान्य होने के बाद ही निकाला जा सकेगा. तब तक के लिओए ऑपरेशन को रोका गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranthambore National Park (YT)

100 people stranded in Ranthambore: सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान इलाके में भारी बरसात के चलते 100 से अधिक लोगों के गणेश धाम और जोगी महल के पास फंसने की खबर है. खबर के मुताबिक़ ये सभी लोग विश्व प्रसिद्द त्रिनेत्र गणेश धाम के दर्शन के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान इलाके में भारी बारिश होने की वजह से रास्ते जाम हो गए हैं और श्रद्धालु वापस नहीं लौट पाए. हालांकि फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू रात को ही शुरू हो गया था. लेकिन काफी कम लोगों को रेस्क्यू किया जा सका.

बताया जा रहा है कि यहां फंसे सभी 100 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. रात में अंधेरे और भारी बरसात की वजह से उन्हें वहां से निकालने में परेशानी हो रही थी इसलिए प्रशासन ने 15 लोगों को रात में जोगी महल और बाकी को गणेश धाम में ठहराया. उसके बाद सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे कर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

हालांकि जो लोग गणेश धाम मंदिर में फंसे हुए हैं, उन्हें अभी वहीं रोका गया है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें हालात सामान्य होने के बाद ही निकाला जा सकेगा. तब तक के लिओए ऑपरेशन को रोका गया है. 

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश 

प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है. राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई. करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है. राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा. जबकि सोमवार सुबह को रेस्क्यू फिर शुरू किया गया.

Advertisement