Hanumangarh News: हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए टाउन पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से करीब 1 करोड़ 46 लाख कीमत का 9 क्विंटल 78 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हनुमानगढ़ टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां के अनुसार शेरगढ़ चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान रावतसर की तरफ से एक जोधपुर नंबर ट्रक आ रहा था. नाकाबंदी देखकर वहां से भागने के फिराक में ट्रक घुमाने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने उसे रोक लिया और पूछताछ की गई तो ट्रक सवार ने कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया.
पुलिस ने की जांच शुरु
इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक से 9 क्विंटल 78 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है जिसके बाद आरोपित ट्रक चालक गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित ट्रक चालक की पहचान नागौर की इंदिरा कॉलोनी निवासी अशफाक के रूप में हुई. जिस टाउन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अशफाक लगभग 10 क्विंटल डोडा पोस्त को हनुमानगढ़ क्षेत्र के आसपास इलाकों में सप्लाई करना चाहता था और वह नागौर निवासी बबलू जाट से यह माल लेकर हनुमानगढ़ पहुंचा था. टाउन पुलिस की नशे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल रणजीत की अहम भूमिका रही.
हो सकता है बड़े नेटवर्क का खुलासा
मामले की जांच के दौरान पुलिस आरोपित अशफाक का रिकॉर्ड खंगालेगी और पता लगाएगी कि इसके विरुद्ध पूर्व में कोई मामला दर्ज है या नहीं, साथ ही पुलिस यह भी पता लगाएगी कि यह पूर्व में यहां कितनी बार नशे की सप्लाई कर चुका है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ में किसी नशे के बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा परमाणु पावर प्लांट जमीन विस्थापन पर आमने-सामने आदिवासी और पुलिस, ग्रामीणों ने की सड़क जाम