Rajasthan News: भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के ज़रिए तस्करी, BSF ने पकड़ी करीब ढाई करोड़ रूपये की हेरोइन 

श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घटना के बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान तेज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर ड्रोन के ज़रिए हेरोइन तस्करी की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. बीएसएफ की 118 बटालियन की बीओपी आनंदसर क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि की सूचना पर यह कार्यवाही की गई. गांव 23ओ के पास पीले रंग का एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें आधा किलो हेरोइन बरामद हुई. इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपए 

ऑपरेशन के दौरान गाँव 23/ओ के पास खुले मैदान से एक पीले रंग का पैकेट बरामद किया गया, जिसमें करीब आधा किलो हेरोइन होने की आशंका जताई जा रही है. बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हालांकि इसके अलावा कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

 ड्रोन के माध्यम से की जाती है तस्करी 

बता दें की ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराते हैं, जिन्हें भारतीय तस्कर उठा लेते हैं और बाद में पंजाब सहित अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जाती है.

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने क्या बताया ? 

श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घटना के बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर तुरंत सूचना पुलिस और बीएसएफ को देने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- टीकाराम जूली ने मांगा भाजपा सरकार से जवाब, कहा- मंगला पशु बीमा योजना केवल कागजों तक सीमित क्यों?