Rajasthan News: साल 2026 में RPSC की पहली भर्ती 11 जनवरी को होगी, 8 तारीख़ को आएंगे एडमिट कार्ड 

आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मूल रंगीन आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा . अगर आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ओरिजिनल फोटो सहित पहचान-पत्र साथ लाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RPSC Deputy Commandant Exam 2026: साल 2026 में राजस्थान लोक सेवा आयोग  द्वारा आयोजित की जा रही पहली परीक्षा डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग)  के लिए चार पदों पर परीक्षा-2025 होगी. यह परीक्षा 11 जनवरी 2026 को अजमेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, जिसमें पांचवें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें.

8 जनवरी को जारी होंगे प्रवेश-पत्र

आयोग सचिव के अनुसार परीक्षा के प्रवेश-पत्र 8 जनवरी 2026 को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म-तिथि दर्ज कर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे.

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए समय से पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.

पहचान पत्र अनिवार्य, दलालों से रहें सावधान

आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है. यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लाना होगा. बिना स्पष्ट पहचान-पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

साथ ही प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना भी जरूरी होगा. आयोग ने अभ्यर्थियों को दलालों और मीडिएटर से सावधान रहने की चेतावनी दी है. परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने वालों की सूचना आयोग कंट्रोल रूम के नंबरों पर देने की अपील की गई है. अनुचित साधनों के प्रयोग पर कठोर दंड का प्रावधान भी लागू रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई 20 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, डिलीवरी के बाद लौट रहा ड्रोन खेत में हुआ क्रैश