Rajasthan News: कार्यक्रम से ग़ायब रहे दो विधायक, डोटासरा बोले- कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले 'स्लीपर सेल' को ख़त्म करेंगे

जालोर में हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में पार्टी के दो प्रमुख विधायकों रानीवाड़ा के रतन देवासी और भीनमाल के समरजीत सिंह की अनुपस्थिति ने कांग्रेस के भीतर गहरे गुटबाज़ी और असंतोष को उजागर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के लिए काम ना करने वालों को चेतावनी दी है.

Jalore News: मंगलवार को जालोर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर अब पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर रह कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. 

डोटासरा ने कहा कि 'पार्टी के लिए हम काम करते हैं, पार्टी हमारा परिवार है, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के दुःख सुख में हमें भागीदार होना पड़ेगा, गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेशाध्यक्ष रहते किसी भी लोकल लेवल की राजनीति करने वाले पार्टी कार्यकर्ता का मान और सम्मान ध्यान रखा जाएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि जालोर में हो हुए कांग्रेस भवन के लोकार्पण समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के दो प्रमुख विधायकों रानीवाड़ा के रतन देवासी और भीनमाल के समरजीत सिंह की अनुपस्थिति ने कांग्रेस के भीतर गहरे गुटबाज़ी और असंतोष को उजागर किया है. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि इशारों-इशारों में गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों विधायकों पर निशाना साधा है. रतन देवासी (रानीवाड़ा)और समरजीत सिंह (भीनमाल) की गैर-मौजूदगी से साफ है कि वे पार्टी नेतृत्व से नाखुश आ रहा है.

Advertisement

गोविंद डोटासरा ने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पार्टी हमारा परिवार है, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्तित्व नहीं. संगठन सर्वोपरि है और कार्यकर्ता इस संगठन का आधार स्तंभ है, इसलिए कार्यकर्ता का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी और हमारे नेता राहुल गांधी जी का स्पष्ट संदेश है कि पार्टी को कमजोर करने वाली 'स्लीपर सेल' नहीं चाहिए. ये संगठन का साल है. कार्यकर्ता का मान-सम्मान, संगठन को गतिशील बनाना और जनता के मुद्दे उठाना हमारी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक मजबूती की नई कवायद, खड़गे करेंगे मंडल अध्यक्षों से सीधा संवाद