Rajasthan News: नवलगढ़ में युवक के अपहरण किया, आरोपियों ने की मारपीट; मांगी 10 लाख की फिरौती

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने फराज को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. मारपीट के बाद आरोपियों ने फराज को परसरामपुरा के नदी के पाट में छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhunjhunu News: नवलगढ़ कस्बे में अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बाद में युवक को परसरामपुरा के नदी के पाट में छोड़ दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वार्ड 19 निवासी बिलाल चौहान ने नवलगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को उसका भतीजा फराज चौहान अपने दोस्तों के साथ नवलड़ी गया हुआ था. इसी दौरान अमन चौधरी, सुमित और 10-15 अन्य युवक दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे और फराज का जबरन अपहरण कर लिया.

10 लाख रुपये की फिरौती मांगी

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने फराज को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. मारपीट के बाद आरोपियों ने फराज को परसरामपुरा के नदी के पाट में छोड़ दिया. घटना के बाद फराज ने एक ऑटो चालक की मदद से घर पहुंचने की सूचना दी. इस बीच, युवक के अपहरण की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और तलाश अभियान शुरू कर दिया.

अपहरण, मारपीट और फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज

कुछ समय बाद पुलिस को फराज मिल गया, जिससे राहत की सांस ली गई. पुलिस ने फराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया है. घटना के समय फराज के साथ इब्राहिम चौहान और मोया उर्फ सोयेल भी मौजूद थे. नवलगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अपहरण, मारपीट और फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

(रविंद्र चौधरी की रपोर्ट) 

यह भी पढ़ें- किसने मिटाये ख़ून के धब्बे ? नीरजा मोदी स्कूल में अमायरा की मौत के बाद उठे सवाल; सफाईकर्मी ने क्या कहा ?  

Topics mentioned in this article