राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें, पहली बार अंडे बेचने पर भी रोक

राजस्थान सरकार का बूचड़खाने, मांस-मछली और अंडे की दुकानों को बंद करने का आदेश पूरे राजस्थान में प्रभावी होगा. प्रदेश में यह पहला मौका है, जब अंडे की बिक्री पर रोक लगाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में दो दिन बंद नॉनवेज-अंडे की दुकानें

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में दो दिन नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी. सरकार ने यह निर्णय धार्मिक संगठनों की मांग पर पर लिया है. सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य में बूचड़खाने, मांस और मछली की दुकानों के अलावा अंडे की दुकानें भी बंद रहेंगी. यह पहली बार है, जब राजस्थान में अंडे की बिक्री पर रोक लगाई गई है. 

कौन से 2 दिन दुकानें बंद

स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में दो दिन (28 अगस्त और 06 सितंबर) बचड़खाने, मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि जैन धर्म का पर्यूषण पर्व एवं संवत्सरी इस बार 28 अगस्त, गुरुवार को पड़ रहा है. जबकि अनन्त चतुर्दशी 06 सितंबर को पड़ रही है.

06 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी

ऐसे में सरकारी की ओर से जारी में आदेश में कहा गया कि जैन धर्म के पर्यूषण पर्व और संवत्सरी (28 अगस्त) के मौके पर बूचड़खाने और मांस, मछली व अंडे की दुकानें बंद रखा जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा 06 सितंबर यानी अनन्त चतुर्दशी के मौके पर भी पूरे प्रदेशभर में बूचड़खाने, मांस-मछली और अंडे की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

जयपुर में 1000 से अधिक अंडे के ठेले संचालित

स्वायत्त विभाग के इस आदेश से केवल जयपुर में ही एक हजार से ज्यादा अंडे के ठेले और दुकानें प्रभावित होंगी. इससे पहले बीते जून महीने में प्रदेश में मछली की बिक्री पर रोक लगाई थी. उस समय सरकार ने मछलियों के संरक्षण और प्राकृतिक प्रजनन चक्र को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया था.

Advertisement

विशेषज्ञों के अनुसार, 16 जून से अगस्त अंत तक का समय मछलियों के प्रजनन का प्रमुख काल होता है, ऐसे में उनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है. इस निर्णय से जहां प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलन मिलेगा, वहीं स्थानीय मछली व्यवसायियों से भी इस अवधि में नियमों के पालन की अपील की गई है.

यह भी पढें-

राजस्थान में ड्रोन से कृत्रिम बारिश पर कितना खर्चा? कांग्रेस के सवाल पर किरोड़ी का जवाब

Rajasthan: गहलोत का केंद्र सरकार पर वार, बोले- राहुल गांधी की यात्रा से घबराकर लाए जा रहे हैं नए कानून

Advertisement