Rajasthan: अब घर बैठे कर सकते पट्टा और लीजडीड की प्रक्रिया, नहीं लगाना होगा JDA का चक्कर

जेडीए आयुक्त आनंदी ने कहा कि यह नई व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस और पारदर्शी है. इससे समय की बचत होगी और नागरिकों को सुगम सेवाएं मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JDA Jaipur

Rajasthan JDA: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अब पट्टा और लीजडीड जारी करने की पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है. इस पहल के बाद अब लोगों को किसी भी प्रकार की औपचारिकता पूरी करने के लिए जेडीए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आवेदक घर बैठे ही आवेदन से लेकर लीजडीड मिलने तक की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

जेडीए आयुक्त आनंदी ने कहा कि यह नई व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस और पारदर्शी है. इससे समय की बचत होगी और नागरिकों को सुगम सेवाएं मिलेंगी.

कैसी होगी नई डिजिटल प्रक्रिया

आधार-आधारित e-KYC: अब नाम, पता और फोटो सीधे UIDAI सर्वर से ओटीपी और फेस रिकॉग्निशन के जरिए प्राप्त किए जाएंगे. दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अलग से समय नहीं देना होगा.

डिजिटल हस्ताक्षर (e-sign): आवेदन के बाद हलफनामा और पट्टा दोनों पर आवेदक और उपायुक्त (DC) के ई-हस्ताक्षर होंगे.

ऑनलाइन ई-स्टांपिंग: अब स्टांप और स्टांप शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा. भौतिक स्टांप पेपर की आवश्यकता पूरी तरह समाप्त कर दी गई है.

Advertisement

लीज़होल्ड से फ्रीहोल्ड रूपांतरण: अब इस प्रक्रिया में भी न तो स्टांप पेपर लगेगा और न ही भौतिक हस्ताक्षर की जरूरत होगी. सब कुछ ऑनलाइन होगा.

पारदर्शी शासन के विज़न की ओर एक बड़ा कदम

जेडीए का यह कदम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के पेपरलेस और पारदर्शी शासन के विज़न की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस पहल से नागरिकों को जहां सुविधा मिलेगी, वहीं प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. जेडीए का लक्ष्य है कि आने वाले समय में सभी सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल और नागरिक-केंद्रित बनाया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: पीएम आवास योजना में VDO का बड़ा खेल... किस्त के लिए 10000 की डील, 4000 लेते रंगे हाथ ट्रैप