सीएम को पेन ड्राइव में मेरा वीडियो देखना चाहिए... वसुंधरा होती तो मजा आता, गहलोत ने दी भजनलाल को सलाह

पूर्व CM गहलोत ने कहा कि मुझे आशीर्वाद मिलता रहा 36 क़ौम का. मैं माली समाज से इकलौता विधायक था. मुख्यमंत्री भजनलाल जी आप पहली बार आए हो कॉन्फिडेंस के साथ काम करो. भगवान की कृपा से आपको मौका मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Bhajanlal Sharma: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनसे सीखने की सलाह दी. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सलाह देते हुए कहा कि भगवान ने आपको मौका दिया है जमकर राज करो और काम करो. दबंगता से राज करे. मैं सीएम के खिलाफ नहीं हूं. पूर्व सीएम गहलोत यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मैं सीएम पंडित भजनलाल शर्मा को मेरे वीडियो पेन ड्राइव में लेकर लेपटॉप में सुनने चाहिए. उससे सीखना चाहिए. विपक्ष को सुनना चाहिए.

राजस्थान में स्थिति खराब है

जीएसटी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के अलग-अलग स्लैब के चलते आतंक पैदा हो गया था. कोई जेल जा रहा है, कोई धमकी दे रहा है, कोई सौदेबाजी हो रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को आखिर कब न्याय मिलेगा. कांग्रेस के वोट चोरी के सवाल पर इलेक्शन कमीशन के बजाय भाजपा जवाब देती है. यह अच्छे हालात नहीं हैं. राजस्थान में स्थिति खराब है.

''मैं पंडित भजनलाल शर्मा के खिलाफ नहीं हूं''

मैं यह बातें बोलता हूं तो मतलब यह नहीं है कि मैं पंडित भजनलाल शर्मा के खिलाफ हूं. अब उनको डेढ़-दो साल हो गए हैं. मैं भी पहली बार जब सीएम बना लोग मुझे चार-छह महीने का मेहमान समझ रहे थे, मगर मुझे मेहमान बने 15 साल हो गए. मुझे आशीर्वाद मिलता रहा 36 क़ौम का. मैं माली समाज से इकलौता विधायक था. मुख्यमंत्री भजनलाल जी आप पहली बार आए हो कॉन्फिडेंस के साथ काम करो. भगवान की कृपा से आपको मौका मिला है.

सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका

प्रदेश में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे अभी प्रदेश की मुख्यमंत्री होती तो उनके अनुभव का लाभ मिलता. वसुंधरा राजे को दो बार कम रहने का अनुभव था, ऐसे में हमको भी उन पर अटैक करने में मजा आता.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा में नॉन वेज रेस्टोरेंट में हिस्ट्रीशीटर से हुआ था विवाद... 4 गिरफ्तार, पिस्टल लेकर होटल में घुसे थे बदमाश