विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

Rajasthan Paper Leak: 10 लाख खर्च कर SI बने जगदीश सियाग को लेकर भरतपुर पहुंची SOG, रीक्रिएट किया सीन

आरोपी जगदीश दो बहनों का डमी कैंडीडेट की मदद से SI के पद के लिए सिलेक्शन हो गया था. इसके लिए जगदीश ने अपनी रिश्तेदार वर्षा को हर पेपर के 15-15 लाख रुपए दिए थे. इससे पहले जगदीश की दोनों बहनें 2015 में डमी कैंडिडेट की मदद से कांस्टेबल बन चुकी थी. SOG ने जगदीश की दोनों बहनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan Paper Leak: 10 लाख खर्च कर SI बने जगदीश सियाग को लेकर भरतपुर पहुंची SOG, रीक्रिएट किया सीन

SI Jagdish Siyag: पेपर लीक मामले में भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात SI को जयपुर SOG एसपी ऑफिस लेकर पहुंची, जहां SOG ने आरोपी जगदीश सियाग से पूछताछ की, इसके अलावा सी रीक्रिएट किया. एसपी ऑफिस में रीडर के पद पर तैनात आरोपी जगदीश सियाग की साल 2014 की SI भर्ती परीक्षा में 23 वीं रैंक आई थी.

SOG के DSP शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि आरोपी जगदीश सियाग को भरतपुर एसपी ऑफिस लाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को तफ्तीश में अनुसंधान के लिए यहां लाया गया है. उन्होंने कहा, मामले में बाकी की जानकारी एडिशनल डीजी जानकारी दे पाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जगदीश की साल 2014 के SI भर्ती परीक्षा में 23वीं रैंक बनी थी. उस दौरान जगदीश की जगह डमी कैंडिडेट ने जगदीश का पेपर दिया था, जिसके लिए उसने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे. साल 2021 की SI भर्ती परीक्षा में जगदीश ने बहन इंदुबाला बिश्नोई व चचेरी बहन भगवती विश्नोई की जगह भी डमी कैंडिडेट से पेपर दिलाया था.

आरोपी जगदीश दो बहनों का डमी कैंडीडेट की मदद से SI के पद के लिए सिलेक्शन हो गया था. इसके लिए जगदीश ने अपनी रिश्तेदार वर्षा को हर पेपर के 15-15 लाख रुपए दिए थे. इससे पहले जगदीश की दोनों बहनें 2015 में डमी कैंडिडेट की मदद से कांस्टेबल बन चुकी थी. SOG ने जगदीश की दोनों बहनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

उल्लेखनीय है एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले 14 ट्रेनी एसआई को एसओजी ने कोर्ट में पेश कर चुकी है. इससे पहले एसओजी दो बार 6-6 दिन की रिमांड लेकर गिरफ्तार एसआई से पूछताछ कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Paper Leak: परीक्षा वर्षा ने दी, पर दरोगा बनीं तीन महिलाएं, SP ऑफिस में तैनात SI भाई ने दिए थे 30 लाख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close