Rajasthan Jobs: राजस्थान में चपरासी भर्ती 2025 के लिए लागू ड्रेस कोड, परीक्षा देने जाने से पहले जान लें पूरी जानकारी

Rajasthan News: राजस्थान में चपरासी भर्ती 2025 परीक्षा 19 सितंबर से होने जा रही है. इस एग्जाम के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड से लेकर अन्य महत्वपूर्ण नियम लागू कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Peon bharti Exam Dress Code

Rajasthan Peon bharti Exam Dress Code: राजस्थान में चपरासी भर्ती 2025 परीक्षा 19 सितंबर से होने जा रही है, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा 2025 के अंतर्गत आने वाली चपरासी भर्ती 2025 के लिए भी नियम जारी कर दिए गए हैं. जिसके संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि परीक्षा के लिए ड्रेस कोड से लेकर अन्य महत्वपूर्ण नियम लागू कर दिए गए हैं. इसके बाद नोटिफिकेशन पढ़कर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं. ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े.

क्या है ड्रेस कोड

राजस्थान चपरासी परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट, पैंट और हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे. महिला अभ्यर्थियों को सलवार-सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज और हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर आना होगा. बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाने की अनुमति होगी. अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के कपड़े, बड़े बटन, ब्रोच, बैज, फूल, जेवरात (जैसे मोटी चूड़ियां, अंगूठी, ब्रासलेट, ईयररिंग) पहनने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर घड़ी, बेल्ट, हैट, स्कार्फ, शॉल, मफलर, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज या किसी भी प्रकार के धार्मिक/सजावटी सामान पहनकर आने की मनाही है. केवल साधारण लाख/कांच की पतली चूड़ियां पहनने की अनुमति होगी

 परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं?

इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज और सामग्री साथ लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को सबसे पहले ई-प्रवेश पत्र (QR Code के साथ) लेकर आना होगा. इसके साथ ही रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना जरूरी है.यह एक माह से अधिक पुराना नहीं हो. लिखने के लिए नीले रंग की स्याही वाला ट्रांसपेरेंट बॉल पेन अनिवार्य है.इसके साथ ही फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ रखना होगा. इसके अलावा प्राथमिक रूप से आधार कार्ड मान्य होगा, जिसमें जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए. विशेष परिस्थितियों में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र को स्वीकार किया जाएगा।  फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी.

परीक्षा केंद्र पर पहुचने की प्रक्रिया

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे.राजस्थान चपरासी परीक्षा 2025 प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इस शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 8 से 9:00 बजे तक होगी और 9 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस शिफ्ट में अभ्यर्थियों को दोपहर 1बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और 02:00 बजे के बाद एंट्री गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें; PTI Bharti Exam 2022: 204 उम्मीदवारों पर लटकी तलवार, SOG की कार्रवाई में हुआ था बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

Topics mentioned in this article