राजस्थान सरकार का बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा फैसला, चल रही भर्तियों की रिक्तियों की संख्या में 100 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी

राजस्थान में प्रक्रियाधीन भर्तियों में रिक्तियों की संख्या में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. पहले तक यह सीमा अधिकतम 50 फीसदी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Job: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए चयन प्रक्रियाधीन भर्तियों में रिक्तियों की संख्या में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. पहले तक यह सीमा अधिकतम 50 फीसदी थी. कार्मिक विभाग ने इसके लिए विविध सेवा नियमों में संशोधन किया है. संशोधन के बाद अब विज्ञापित रिक्तियों की संख्या में दोगुनी तक वृद्धि की जा सकेगी. इसका सीधा फायदा उन प्रतियोगियों को मिलेगा जो कटऑफ के आसपास चयन से बाहर हो जाते थे और जिनके चयन की संभावना अतिरिक्त रिक्तियों से बन सकती है.

पहले था 50 फीसदी बढ़ाने का नियम

अब तक राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार किसी भी चयन प्रक्रिया में घोषित रिक्तियों की संख्या का अधिकतम 50 फीसदी तक ही विस्तार किया जा सकता था. यानी अगर किसी भर्ती में 1,000 पद विज्ञापित किए गए तो अधिकतम 1,500 पदों तक ही बढ़ाया जा सकता था.

Advertisement

किन भर्तियों पर होगा लागू

अब यह सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी गई है. यानी 1,000 पदों की भर्ती में अब 2,000 पद तक बढ़ोतरी की जा सकेगी बशर्ते कि उतनी रिक्तियां विभाग में उपलब्ध हों और सरकार की स्वीकृति मिले. यह संशोधन उन भर्तियों पर भी लागू होगा जो अभी प्रक्रियाधीन हैं बशर्ते अंतिम चयन सूची जारी नहीं हुई हो. इससे आयोगों को अधिक लचीलापन मिलेगा और बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा. रोजगार विशेषज्ञों और तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार के इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया है. उनका मानना है कि इससे लंबे समय से अटकी हुई रिक्तियां भरने का रास्ता खुलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी.

Advertisement

इस संशोधन के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड और अन्य भर्ती एजेंसियां अब विज्ञापित पदों से दोगुनी संख्या तक चयन कर सकेंगी जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में तेजी आने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मदन दिलावर निरीक्षण के दौरान हुए नाराज, लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को रिलीव करने के निर्देश