राजस्थान में 1.28 लाख घर होंगे रोशन, यहां 1,250 एकड़ में बना गोरबिया सौर ऊर्जा प्लांट

राजस्थान के फलौदी में आठ महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हुई 435 मेगावाट की गोरबिया सौर ऊर्जा परियोजना का कल (शुक्रवार) उद्घाटन हुआ. इससे लगभग 1.28 लाख घरों को बिजली मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Gorbia solar power plant: राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के फलौदी में आठ महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हुई 435 मेगावाट की गोरबिया सौर ऊर्जा परियोजना का कल (शुक्रवार) उद्घाटन हुआ. इससे लगभग 1.28 लाख घरों को बिजली मिलेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया.

फलौदी में आठ महीने से भी कम में है बना

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति को दर्शाती है. इसके बाद, राजस्थान की पहचान अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से जुड़ी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, फलौदी जिले में आठ महीने से भी कम समय में पूरी हुई गोरबिया सौर ऊर्जा परियोजना 1,250 एकड़ में फैली हुई है. भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) द्वारा समर्थित, यह सालाना 755 गीगावाट घंटे स्वच्छ बिजली पैदा करेगी, जिससे लगभग 1.28 लाख घरों को बिजली मिलेगी और हर साल लगभग 7.05 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा.

Advertisement

उद्घाटन करते हुए द्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी
Photo Credit: NDTV

5.2 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है

कार्यक्रम में बोलते हुए जोशी ने कहा कि राजस्थान की लगभग 70 प्रतिशत बिजली क्षमता अब नवीकरणीय ऊर्जा से आती है, जिसमें 35.4 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमता है, जिसमें 29.5 गीगावाट सौर ऊर्जा और 5.2 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है.

Advertisement

पट्टे पर ली गई है किसानों से जमीन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस परियोजना ने किसानों को भारत की ऊर्जा यात्रा में भागीदार बना दिया है, क्योंकि उपयोग की गई भूमि उनसे पट्टे पर ली गई है, जिससे उन्हें स्थिर आय प्राप्त हो रही है।उन्होंने बताया कि संयंत्र के लिए जमीन किसानों से पट्टे पर ली गई थी, जिससे उन्हें स्थिर आय प्राप्त हुई। निर्माण के दौरान 700 से ज़्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के नारी निकेतन में दुष्कर्म! डॉक्टर और 3 महिला कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज

Topics mentioned in this article