Rajasthan News: पिंकसिटी जल्द ही देश का ऐसा पहला शहर बनने जा रहा है जहां एक साथ तीन लेपर्ड सफारी होंगी. झालाना और आमागढ़ के बाद अब नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी की शुरुआत की जा रही है. अनुमान है कि 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका उद्घाटन कर सकते हैं.
नाहरगढ़ सफारी में 19 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया गया है, जो नाहरगढ़ की पहाड़ियों और जंगलों से होकर गुजरेगा. सफारी के दौरान 7 लेपर्ड, हाइना, फॉक्स, नीलगाय और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का मौका मिलेगा. पहली बार जंगल सफारी के साथ-साथ डेजर्ट सफारी का भी अनुभव मिलेगा, जिससे यह पर्यटकों के लिए अनोखा अनुभव साबित हो सकता है.
जयपुर में तीन लेपर्ड सफारी हो जाएंगी
नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी के जुड़ने के साथ ही जयपुर अब देश का पहला शहर बन जाएगा जहां तीन सक्रिय लेपर्ड सफारी झालाना, आमागढ़, और अब नाहरगढ़ चलाई जा रही हैं. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.
कई पहलुओं से किया गया डिज़ाइन
पर्यावरण प्रेमियों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और रोमांच के शौकीनों के लिए यह सफारी एक शानदार प्लेटफॉर्म होगी. राज्य वन विभाग ने सफारी के दौरान जानवरों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए ट्रैक का डिज़ाइन किया है.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राज्य वन मंत्री और वरिष्ठ वन अधिकारी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष पौधारोपण अभियान और वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.
यह भी पढ़ें - परचून की दुकान पर राजस्थान 10वीं बोर्ड की कॉपियां जांच रहा शख्स ! वीडियो हुआ वायरल