Rajasthan: आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है. पॉक्सो मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी अस्पताल से फरार हो गया. आरोपी राजवीर, जो सेवर सेंट्रल जेल में बंद था, करंट लगने से झुलस गया था. उसे 3 मई को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था.
सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर फरार
एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि राजवीर 5 मई की सुबह करीब 4 बजे टॉयलेट जाने के बहाने सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं, जिनमें से एक टीम करौली भेजी गई है.
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जेल वार्ड में आमतौर पर पुलिस की दो टीमें तैनात रहती हैं, जिनमें से हर टीम में छह पुलिसकर्मी होते हैं. मामले की जांच जारी है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सेवर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था
सेवर जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिंधु ने बताया कि राजवीर लंबे समय से सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, और इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती था. वह पुलिस कस्टडी में था. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरबीएम अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित जेल वार्ड से राजवीर कैसे फरार हो गया. अस्पताल के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, इसके बावजूद आरोपी वहां से भाग निकला.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का पुतला जलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने कांग्रेसियों पर कर दी कार्रवाई