Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो पत्रकारों आनंद पाण्डेय और हरीश दिवेकर को हिरासत में लिया है. दोनों ''द सूत्र (The Sootra)'' नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. यह कार्रवाई राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कार्यालय की ओर से दर्ज कराई गई एक एफआईआर के बाद की गई है.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इन दोनों पत्रकारों ने दिया कुमारी के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चलाकर उनसे पैसे उगाही (extortion) की कोशिश की. एफआईआर में कहा गया है कि ''द सूत्र'' चैनल पर बिना किसी साक्ष्य के यह खबरें प्रसारित की गईं कि दिया कुमारी ने सरकारी जमीन हड़प रखी है और भजनलाल सरकार इस पर चुप है.
हालांकि अब तक मामले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इन खबरों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं था और इन्हें ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है. राजस्थान पुलिस ने दोनों पत्रकारों को मध्य प्रदेश से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच साइबर अपराध और उगाही के एंगल से भी की जा रही है.
यह बभी पढ़ें- राजस्थान में 122 करोड़ रुपये का फसल बीमा घोटाला उजागर, किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा खुलासा