Rajasthan police boycotted Holi program: राजस्थान पुलिस के जवानों ने कई जिलों में होली का बहिष्कार कर दिया है. हालांकि कई पुलिस लाइन में जश्न की तस्वीरें भी आ रही है. कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. वहीं, अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनवाने का आग्रह किया है. साथ ही मांगे पूरी होने का आश्वासन भी दिया है. दरअसल, वेतन विसंगति और डीपीसी के लिए पुलिसकर्मी मांग कर रहे हैं. इस बार मांगे मनवाने के लिए पुलिस लाइन में होली कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है. इसी के चलते कुछ थानों में होली को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर किरोड़ी लाल मीणा ने पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कहा कि होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है. यह शिष्टों द्वारा आचारित है, इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है. उन्होंने आगे कहा, "प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा. आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं."
कुछ जगहों पर होली का बहिष्कार
राजस्थान पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर मैसेज अभियान चलाकर होली के बहिष्कार करने का फैसला भी लिया है. इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं. लेकिन सभी जगहों पर बहिष्कार को लेकर संशय बना हुआ है. क्योंकि कोटपूतली समेत कुछ जगहों पर होली की तैयारी की जा रही हैं. जबकि कुछ थानों में होली की कोई तैयारी नहीं की गई हैं. बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी विरोध में सामने नहीं आना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः बालोतरा में पुलिस अधिकारियों ने खेली होली, जवानों ने किया बहिष्कार, कोटा में भी जश्न का माहौल