राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को डंपर से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, रखा गया था 5 हजार रुपये का इनाम

अवैध बजरी खनन की सूचना पर लूणी पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनील विश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Jodhpur Police Murder Case: जोधपुर कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में 5 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में वांछित था. लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोसिम खां उर्फ कालू खां है, जो खेजड़ली कलां के लायंस नगर का रहने वाला है. यह घटना 26 मई 2025 की है, जब अवैध बजरी खनन की सूचना पर लूणी पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनील विश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई.

रिजर्व पुलिस लाइन के कांस्टेबल अशोक विश्नोई ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी. सुनील को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से करीब 600 टन बजरी का स्टॉक और एक जेसीबी मशीन भी जब्त की थी.  चार अन्य आरोपी पहले ही पकड़े गए.

Advertisement

अबतक इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें हापुराम पुत्र भैराराम, रविन्द्र पुत्र शिवलाल, महेन्द्र पुत्र सुखदेव और सागर पुत्र सुरजाराम शामिल हैं. ये सभी खेजड़ली कलां के निवासी हैं. अब मोसिम खां की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है.

Advertisement

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम

पुलिस की कड़ी मेहनत से मिली सफलता मोसिम खां को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई थी, जिसमें कांस्टेबल रामेश्वर सिंह, राजमोहन, महेश, रामकेश, गणपतलाल, बद्रीलाल और प्रकाश शामिल थे. इस टीम ने दिन-रात मेहनत कर इनामी बदमाश को धर दबोचा. कांस्टेबल सुनील के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मंत्री पद छोड़ेंगे? SI भर्ती पर सरकार के जवाब पर कांग्रेस ने मीणा को याद दिलाया वादा