राजस्थान: कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

दो कॉन्स्टेबल गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे. दोनों टीवी देख रहे थे, तभी एक कॉन्स्टेबल बाहर निकला. कुछ देर बाद गोली चलने की तेज आवाज आई. अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जिस कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारी है, वह पोस्ट ऑफिस ड्यूटी पर था. कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली क्यों मारी, अभी तक पता नहीं चल पाया. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. कॉन्स्टेबल के खुद के गोली मारने की खबर पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

कॉन्स्टेबल के हाथ में थी रिवॉल्वर 

पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल द्वारा सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और मौके को सील कर दिया गया. पुलिस ने शव को बूंदी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल की पहचान जयपुर निवासी किशन लाल के रूप में हुई है. वह बूंदी पोस्ट ऑफिस में गार्ड के पद पर तैनात था.

सिर में गोली लगने से मौके पर मौत

कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस में दो कॉन्स्टेबल गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे. रविवार शाम करीब 08 बजे दोनों टीवी देख रहे थे, तभी एक कॉन्स्टेबल बाहर निकला. कुछ देर बाद गोली चलने की तेज आवाज आई. साथी कांस्टेबल जब अंदर पहुंचा तो किशन लाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसके हाथ में सरकारी रिवॉल्वर थी. गोली सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर जुटे पुलिस अधिकारी
Photo Credit: NDTV

जानकारी के अनुसार, जयपुर निवासी किशन लाल का 2021 में बूंदी में पोस्टिंग मिली थी. एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पिछले तीन साल से वह बूंदी पुलिस लाइन में ही सेवा दे रहा था. वह अपने शांत और जिम्मेदार व्यवहार के लिए जाना जाता था. ऐसे में अचानक आत्महत्या जैसे कदम ने पूरे पुलिस विभाग को हैरान कर दिया है. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि घटना बेहद दुखद है.

Advertisement

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कॉन्स्टेबल किशन लाल की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- 

Jodhpur Bus Accident: एक गलती ने निगल ली 15 लोगों की जान, जोधपुर हादसे पर PM मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

Advertisement

राजस्थान: जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, कोलायत से दर्शन कर लौट रहे 15 लोगों की मौत; कड़ी मशक्कत से निकाले शव