Rajasthan Jobs: राजस्थान पुलिस में 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, कांस्टेबल के 9617 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. इसके तहत 9617 खाली पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

 Rajasthan Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस उन युवाओं को एक सुनहरा मौका देने जा रही है जो राज्य की सेवा करने का सपना देखते हैं. राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत 9617 खाली  पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है.

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 28 अप्रैल, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई, 2025
  • आवेदन में संशोधन की तिथि: 18 अप्रैल, 2025 से 20 अप्रैल, 2025

शैक्षणिक योग्यता:

  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी . 
  • दूरसंचार कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान स्ट्रीम में भौतिकी और गणित/कंप्यूटर विज्ञान के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
  • इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है.

आयु सीमा:

  • परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है.
  • आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है. इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी.
  • राजस्थान की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

कैसे करें आवेदन:

आवेदन करने से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://police.rajasthan.gov.in/ या https://www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Khatushyam Ji: बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भक्तों को करना होगा 19 घंटे का का इंतजार, जानें समय और वजह

Advertisement

वीडियो भी देखें