Rajasthan police Constable recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में 1469 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले जल्द करें आवेदन; देखें पूरी डिटेल्स

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 1469 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके लिए अंतिम तिथि 25 मई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

Rajasthan Jobs: अगर आप पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है, राजस्थान में पुलिस विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकली है। राजस्थान पुलिस विभाग ने टेलीकम्युनिकेशन कांस्टेबल ऑपरेटर और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसके लिए आखिरी आवेदन 28 मई 2025 तक किया जा सकता है. यह भर्ती 1469 पदों के लिए जारी की गई है.इसके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है.

शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी को हिन्दी में देवनागरी लिपि में लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

आयु

उम्र की बात करें तो पुरुषों के लिए जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले नहीं होना चाहिए और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं. आरक्षित वर्गों को उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

आवेदेन प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थी पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  https://www.police.rajasthan.gov.in/ परगए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. ड्राइवर पदों के लिए अलग से ड्राइविंग स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Advertisement

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी वर्ग और राजस्थान राज्य से बाहर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, टीएसपी क्षेत्र और सहरिया वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. अगर आपने फॉर्म में किसी तरह की गलती की है तो उसे ठीक करने के लिए आपको 300 रुपये का अलग से शुल्क देना होगा, जिसके बाद आप फॉर्म में हुई गलतियों को ठीक कर सकेंगे.
 

Topics mentioned in this article