राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा, 2018 और 2021 में भर्ती हुए 38 कांस्टेबल पर FIR दर्ज

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में 38 कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला SOG ने दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती

Rajasthan Constable Exam Fraud: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा का मामला अब भी चल रहा है. वहीं अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में FIR दर्ज किया गया है. SOG की सूचना के बाद जालोर पुलिस की जांच में पाया गया है कि पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में फर्जी तरीके से 38 लोगों ने नौकरी हासिल की है. जिसके बाद 38 कांस्टेबल पर FIR दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कांस्टेबल 2018 और 2021 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालोर में फर्जीवाड़ा किया था. जिसमें किसी ने डमी कैंडिडेट की मदद ली तो किसी ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए नौकरी पायी है. SOG ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नोति बोर्ड राजस्थान ने एक लेटर जुलाई-2024 में जालोर जिला एसपी को भेजा था. जिसमें पिछले 5 सालों में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट देने और डमी कैंडिडेट की परीक्षा में बैठाकर सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में जांच करने की बात कही गई थी.

11 कांस्टेबल के खिलाफ  हुई पहली FIR 

जालोर पुलिस की ओर से जांच कमेटी ने डमी कैंडिडेट और फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट को लेकर जांच की, जिसमें एडमिट कार्ड, फोटो, सिग्ननेचर की बारीकी से जांच की गई. जिसमें 11 कांस्टेबल दोषी पाए गए अब इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है. कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, धनवत्नी, प्रियंका, ललिता, निरमा, सपना शर्मा, संदीप कुमार, पंकज कुमार व सोहनलाल के सिग्नेंचर मिसमैच मिले. जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिला एसपी जालौर की ओर से एसओजी को भेजी गई. एसओजी की ओर से इन 11 पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

26 कांस्टेबल के खिलाफ दूसरी FIR

वहीं 26 कांस्टेबल के सिग्नेचर में गलत पाए गए जो 2018 भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हुई. जिसके बाद दूसरी FIR दर्ज हुई. पुलिस कांन्स्टेबल जैसाराम, दिनेश कुमार, अुर्जन कुमार, घेवरचंद, यशवंत सिंह, दिनेश कुमार, बदराम, गोपीलाल, हरीश कुमार, नरपत सिंह, दिनेश कुमार, नपाराम, सुरेशकुमार, चतराराम, सुरेश कुमार, भाणाराम, रमेश कुमार, सुशीला कुमारी, शांतिलाल, देवी सिंह, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, डूंगराराम, रेवंतीरमन व खुशीराम के डॉक्यूमेंट भर्ती के समय और वर्तमान समय में हस्ताक्षरों में गलती पायी गई.

Advertisement

फ़िलहाल दोनों मुक़दमे की जांच SOG कर रही है. संभवतः जल्द ही इस मामले में  गिरफ्तारी शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Accident: रईसजादे ने Audi से 16 लोगों को रौंदा... उजाड़ा परिवार, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली