VIDEO: राजस्थान में थाने के बाहर पुलिसकर्मी को युवक ने सड़क पर पटका, लड़की भगाने के केस में पुलिस ने बुलाया था

Rajasthan Police Viral Video: लड़की भगा ले जाने के मामले में एक युवक को एसडीएम के नोटिस पर पुलिस कॉन्स्टेबल को बुलाना भारी पड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में पुलिसकर्मी को युवक ने सड़का पर पटका

Rajasthan News: टोंक में कोतवाली के बाहर एक युवक वर्दी पहने पुलिस वाले पर चाकू से हमला कर दिया है. पुलिसवाले और युवक के बीच हाथापाई का सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. जानकारी के मुताबिक, पुलिसवाले के साथ हाथापाई करने वाला युवक को कोर्ट में विचाराधीन मामले में पुलिस ने बुलाया था. इसी दौरान पुलिसकर्मी से उसकी नोंकझोक हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है और वह अचानक आक्रामक हो गया था. पुलिस ने युवक को मानसिक रोगी बताते हुए कोर्ट नोटिस तामील करवाकर छोड़ दिया. 

SDM के नोटिस पर युवक बुलाया

थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि काली पलटन निवासी बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम को एसडीएम के नोटिस पर को बुलाया गया था. रविवार शाम जैसे ही युवक थाने पहुंचा तो अंदर जाने की जगह वह थाने के बाहर खड़े युवक से झगड़ा करने लगा. उसके हाथ में चाकू भी था.

कॉन्स्टेबल ने युवक का हाथ पकड़कर खुद को चोटिल होने से बचाया. इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया था. आरोपी युवक को लड़की को भगा ले जाने के मामले में एसडीएम की नोटिस पर बीट प्रभारी कॉन्स्टेबल डालचंद ने उसे फोन करके कोतवाली थाने बुलाया था.

बिना कार्रवाई के युवक को छोड़ा

इस बीच कॉन्स्टेबल पर युवक ने हमला कर दिया है. पुलिसवाले के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परिजनों ने युवक के मानसिक रोगी होने और और उसकी दवाइयां चलने की बात बताई. नोटिस की तामिल के बाद मानसिक रोगी होने के चलते युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए बिना परिजनो को सौंप दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

ACB Action: डिस्कॉम JEN को एसीबी ने 30 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, रिश्तेदार ही कर रहा था दलाल का काम

Dausa Borewell Accident: दौसा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू; विधायक डीसी बैरवा पहुंचे

Advertisement