Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में ड्यूटी कर रहे SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) को गुरुवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राजस्थान पुलिस के ADG विजय बंसल भारी पुलिसबल के साथ करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे. उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा. मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े. मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई.
'पुलिस की घेराबंदी कर दो'
नरेश मीणा ने पुलिस हिरासत में जाने से करीब 20 मिनट पहले एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं. पुलिस ने इस गांव को चारो तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस किसी को गांव के अंदर आने नहीं दे रही है. मेरी आप सभी से अपील है कि तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम कर दो.'
नरेश मीणा पर दर्ज हैं 23 मुकदमें
नरेश मीणा के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 23 मुकदमें दर्ज हैं. इसमें मारपीट, हाईवे जाम, पत्थरबाजी और चोरी के मामले शामिल हैं. 7 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है और गिरफ्तारी बाकी है. वहीं 16 मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन हैं. हालांकि अब एक नए मामले में उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. टोंक के एसपी विकास सांगवान ने कहा, 'नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया है. उन्हें कल हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया जाएगा. उन पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए जाएंगे.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में थप्पड़कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर गए, सरकारी कामकाज हुआ ठप