Rajasthan Police Bharti: राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में गांव स्तर पर ग्राम रक्षक की भर्ती निकाली गई है. राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक के तौर पर गांव में स्वयंसेवकों की भर्ती करेगी. जानकारी के मुताबिक, चुने गए स्वयंसेवक 2 साल तक अपने गांव में पुलिस के सहायक के तौर पर काम करेंगे. ग्राम रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पुलिस थाने से आवेदन पत्र लेना होगा. जो भी लोग राजस्थान पुलिस के लिए ग्राम रक्षक के पद पर काम करने के इच्छुक हैं, वे 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
ग्राम रक्षक के पदों पर भर्ती राजस्थान पुलिस अधिनियम, 2007 और राजस्थान पुलिस (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रावधानों के तहत की जा रही है. पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी कम्यूनिटी पुलिसिंग राजस्थान पंकज चौधरी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पहल के लिए कुछ जरूरी पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं.
ग्राम रक्षक के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक का 8वीं पास होना चाहिए
- आवेदक की आयु 40 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हो
- आवेदक स्थानीय गांव का निवासी हो.
आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट
बताया गया कि आवेदकों को अपने स्थानीय थाने से आवेदन फॉर्म लेकर भरने के बाद उसी थाने में जमा करना होगा. आवेदन पत्र को 15 अगस्त, 2025 तक अपने स्थानीय थाने में जमा कर सकते हैं. ग्राम रक्षक भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
इसके अलावा अपने जिले के एसपी ऑफिस से भी से भी सभी जरूरी जानकारी ले सकते हैं. ग्राम रक्षक को लेकर राजस्थान पुलिस की इस पहल को गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और समुदाय पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: भ्रष्ट ASI ने की 10000 की डील, कानून तोड़ा... 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पाकिस्तान के होश उड़ाएगी भारत की 'आसमानी तोप', राजस्थान बॉर्डर से PAK के ठिकानों पर होगा टारगेट