Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की शनिवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय हेड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. रविवार को उनके गांव बेगस बगरू में रामस्वरूप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है.
ड्यूटी के बाद लौट रहे थे घर
दरअसल, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए आईबी पुलिस में तैनात रामस्वरूप (55) शनिवार की रात करीब 9 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान कमला नेहरू पुलिया से नीचे उतरते ही पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया
जहां पर डॉक्टरों ने हेड कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया. भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता के मुताबिक, जिस ट्रक ने हेड कॉन्स्टेबल को कुचला है, उसे जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार दोपहर हेड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप का उनके गांव उनके गांव बेगस बगरू में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
CM काफिले के एक्सीडेंट में ASI की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर को NRI चौराहे पर हुए सीएम भजनलाल के काफिले के एक्सीडेंट में ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. चौराहे पर तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने तेज रफ्तार आ रही टैक्सी गाड़ी को रोकने की कोशिश में सबसे आगे थे. लेकिन उस कार ने ASI सुरेंद्र सिंह को जबरदस्त टक्कर मार दी. सुरेंद्र सिंह इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. घटना के तुरंत बाद सुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान CM काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों का इनकार, जानें क्या रही वजह