UP के बूचड़खाने कटने जा रहे 35 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया, 2 तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक ट्रक से 35 जिंदा भैंसों को मुक्त कराया, जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तस्करी में पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Illegal Animal Smuggling: हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां लोग खेती और पशुपालन पर निर्भर हैं. लोग पशुओं को बड़े लाड-प्यार से पालते हैं. लेकिन क्या हो जब उनके पता चले की कुछ लोग पशुओं के साथ बर्बरता करे और जबरदस्ती उन्हें ठूस-ठूसकर ट्रक में भर दे, जहां उन्हें सास लेने में भी परेशानी हो. और फिर उन्हें काट दिया जाए. ऐसा मामला राजस्थान से निकलकर सामने आया है. जहां धौलपुर सदर थाना पुलिस की सजगता से शनिवार को 35 जिंदा पशु कटने से बच गए हैं. मुखबिर के इनपुट पर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने नाकाबंदी कर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ स्थिति सदर चौराहे पर एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें से पशुओं को मुक्त कराकर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

पुलिस को मिला इनपुट

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधि और तस्करों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा इनपुट मिला कि थाना इलाके में जीटी रोड पर मध्यप्रदेश की तरफ से एक ट्रक में पशु तस्कर जिंदा पशुओं को भरकर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने में ले जा रहे हैं.

Advertisement

35 भैंस को ठूंसकर ट्रक में भरा

मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर सदर चौराहे पर अवरोध लगाकर सघन नाकाबंदी कराई गई. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर केन्ट्रा ट्रक को रुकवा लिया, जिसके अंदर 35 जिंदा भैंस ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी. उन्होंने बताया पुलिस ने सभी पशुओं को मौके से मुक्त करा लिया है.

Advertisement

पशुओं को UP के बूचड़खाने ले जा रहे थे तस्कर

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर राजू पुत्र साबू फकीर निवासी खैरागढ़ जिला आगरा और अयान पुत्र बकील निवासी कगरोल जिला आगरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की तमाम धाराओं में अभियोग दर्ज किया है. थाना प्रभारी मीणा ने बताया प्रारंभिक अनुसंधान में आरोपी उत्तर प्रदेश बूचड़खाने पशुओं को काटने के लिए ले जा रहा था. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पशु तस्करी के अन्य मामले खुल सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'RAS पैसे मांगता है, पकड़ कर मारूंगी', मंत्री के सामने गुस्से से लाल हुईं BJP विधायक अनीता भदेल