Hanumangarh Drug Bust: राजस्थान में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! 31 क्विंटल पोस्त जब्त, मार्केट में 6 करोड़ कीमत

हनुमानगढ़ पुलिस ने 31 क्विंटल पोस्त लदा ट्रक जब्त किया है. इसका कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. नशे के सामान के साथ पुलिस ने 3 पंजाबी तस्करों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमानगढ़: नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ के 31 क्विंटल पोस्त लदा ट्रक जब्त. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक (SP) हरीशंकर के निर्देशन में, जिला विशेष टीम (DST) और टाउन पुलिस ने मिलकर करीब 31 क्विंटल (3100 किलोग्राम) पोस्त (Poppy Husk) से लदा एक ट्रक जब्त किया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस जब्त पोस्त की अनुमानित कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई हनुमानगढ़ क्षेत्र में नशे के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े एक्शन में से एक मानी जा रही है.

एस्कॉर्ट कार समेत 3 आरोपी हिरासत में

यह बड़ी कार्रवाई मंगलवार देर रात टाउन क्षेत्र के भारतमाला रोड पर की गई. जिला विशेष टीम (DST) को इस अवैध तस्करी के संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया. पुलिस ने बताया कि नशे की इस भारी खेप को एक ट्रक (Truck) में छिपाकर ले जाया जा रहा था. पोस्त से लदे ट्रक के साथ ही, तस्करों की एस्कॉर्ट (पायलट) कर रही एक स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने मौके पर जब्त कर लिया. एस्कॉर्ट कार का इस्तेमाल तस्करी के रास्ते को सुरक्षित करने और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जा रहा था.

पंजाब निवासी 3 आरोपी मौके से गिरफ्तार

इस संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने पंजाब निवासी तीन आरोपितों को भी मौके से हिरासत में लिया है. इन तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के मुख्य सरगनाओं और नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

सीमावर्ती इलाके में नशे का नेटवर्क

हनुमानगढ़ जिला पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटा होने के कारण अक्सर नशा तस्करी का ट्रांजिट पॉइंट बन जाता है. पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने इस संबंध में बताया कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और इस पूरे रैकेट को जड़ से खत्म करने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर राजस्थान और पंजाब में फैले इस अवैध व्यापार के स्रोत और गंतव्य का पता लगाया जाएगा.

Advertisement

छोटे शहरों में होनी थी सप्लाई

पुलिस का मानना है कि यह 31 क्विंटल पोस्त की खेप कई छोटे शहरों और गांवों में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली थी. वर्तमान में, जब्त पोस्त और वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:- सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए भजनलाल सरकार लाएगी बिल, 24 साल पुराने कानून में होगा बदलाव

Advertisement