Sri ganga nagar News: राजस्थान के शेखावाटी अंचल इन दिनों अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े ट्रांजिट हॉटस्पॉट के रूप में तेजी से उभर रहा है. पिछले एक साल में पुलिस के जरिए एक दर्जन से अधिक बार भारी मात्रा में गांजा जब्त किए जाने के बावजूद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह ने इस क्षेत्र को एक सुरक्षित कॉरिडोर मानकर ओडिशा और असम के जंगलों से गांजा लाकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में सप्लाई कर रहे हैं.
4 करोड़ रुपए का गांजा जब्त
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में, 3 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) और उदयपुरवाटी थाना पुलिस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपए आंकी गई है. इस बड़ी खेप को तस्करों ने कंटेनर की छत में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त कंपार्टमेंट (केबिन) में छिपा रखा था. वहीं जांच में कंटेनर चालक सुरेंद्र कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर समेत पूरे माल को NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया. पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह खेप ओडिशा और असम के जंगलों से तस्करी कर लाई गई थी और इसका इस्तेमाल शेखावाटी को मुख्य ट्रांजिट पॉइंट बनाकर आगे की सप्लाई के लिए किया जाना था.
पकड़े गए आरोपी
Photo Credit: NDTV
लगातार 3 तारीख को मिली बड़ी सफलता
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है. इससे पहले, 3 अक्टूबर को भी उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के मंडावरा के पास दिल्ली हाईवे पर एक अन्य कंटेनर से 10 क्विंटल 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था. वह खेप भी ओडिशा से ही लाई गई थी. दोनों बार तस्करों ने कंटेनर में माल छिपाने के लिए गुप्त केबिन बनाने की एक जैसी तकनीक अपनाई थी. इन बड़ी बरामदगियों के अलावा, पुलिस ने चिड़ावा वनक्षेत्र से 46.9 किलो, पचेरी कला से 31.5 किलो और सूरजगढ़ से 22.5 किलो गांजा भी पकड़ा है.
गांजा तस्करी की पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में लगातार भारी मात्रा में गांजा बरामद होने से यह आशंका गहरी हो गई है कि यह खेप केवल ट्रांजिट के लिए नहीं, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी खपाई जा रही है, जो क्षेत्र में नशे के बढ़ते खतरे को दर्शाता है. एसपी ने आश्वासन दिया कि गिरफ्तार कंटेनर चालक से पूछताछ के आधार पर गांजा तस्करी की पूरी चेन (सप्लाई चेन और फंडिंग) का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.