महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस, अखिलेश यादव बोले- 'ये सबसे बड़ी उपलब्धि'

Rajasthan Police to Adopt 1090 Model: उत्तर प्रदेश में 1090 मॉडल की सफलता से प्रेरित इसे राजस्थान में लागू करने की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में 1090 मॉडल अपनाए जाने के फैसले की अखिलेश यादव ने की तारीफ.

Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए राजस्थान का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, 'सपा के शासनकाल में उप्र में शुरू हुए महिला सुरक्षा के लिए समर्पित 1090 मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है. आशा है इससे राजस्थान में नारी की सुरक्षा की एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी.' 

'सकारात्मक काम, सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरणा'

सपा मुखिया ने आगे लिखा, 'PDA के आंदोलन में आधी आबादी के रूप में स्त्री हमेशा महत्वपूर्ण रही हैं. इसीलिए समाजवादी सरकार में हर बालिका, युवती और नारी में सुरक्षा के भाव और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने के लिए ऐसे सुरक्षात्मक कदम उठाए गए थे. सकारात्मक काम, सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरणा बनते हैं. समाज को समर्पित सपा के कामों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है.'

Advertisement

राजस्थान में 1090 मॉडल लागू करने के फैसले की अखिलेश यादव ने की तारीफ.
Photo Credit: X@yadavakhilesh

कार्यप्रणाली समझने यूपी आए थे राजस्थान पुलिस अधिकारी

दरअसल, उत्तर प्रदेश की 1090 वूमेन पावर लाइन मॉडल की सफलता से प्रेरित होकर राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने के लिए अपने राज्य में भी इसी तरह की व्यवस्था लागू करने जा रही है. यह कदम राजस्थान पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश का दौरा करने के बाद उठाया गया है. वे यहां WPL 1090 की कार्यप्रणाली को समझने के लिए आए थे, जो महिला-केंद्रित मामलों को सुलझाने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है. 

Advertisement
Advertisement

प्रतिनिधिमंडल ने की 1090 सेवा के प्रदर्शन की सराहना

प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान के पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, देवेंद्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश शर्मा और धर्मेंद्र कुमार और उप निदेशक विशाल सिंह शामिल थे. यहां टीम ने काउंसलिंग, पुलिस और साइबर सेल सहित WPL की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की. उन्होंने 1090 के यूपी डायल 112 के साथ सहज एकीकरण को भी स्टडी किया, जिससे आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय में काफी सुधार हुआ. प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की 1090 सेवा के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की.

ये भी पढ़ें:- मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर थमे निजी बसों के पहिए, अवैध जीप का संचालन बंद कराने को लेकर यूनियन की हड़ताल जारी

ये VIDEO भी देखें