नए साल के जश्न पर राजस्थान पुलिस की होगी पैनी नजर, गलती की तो होगी सख्त कार्रवाई, चालान के साथ गाड़ियां भी होगी जब्त

नए साल के जश्न को लेकर जयपुर में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पर्यटन स्थल और मंदिरों के पास पुलिस की टीम को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

New Year Party: साल 2025 के आगमन से पहले ही 31 दिसंबर को पूरा देश जश्न के माहौल में नजर आने वाला है. लेकिन ऐसे में अलर्ट रहने की भी जरूरत है. राजस्थान में न्यू ईयर पार्टी के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है. शहर में किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो इसके लिए राजस्थान पुलिस ने भी कमर कस ली है. 31 दिसंबर की शाम से ही पार्टियां शुरू होने वाली है. तो इसके लिए पुलिस भी मुस्तैद हो चुकी है.

जयपुर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. पुलिस के मुताबिक, शहर में विशेष नाकाबंदी रहेगी. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ केवल चालान ही नहीं बल्कि उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी. 

जयपुर में 1500 जवान किये गए तैनात

पुलिस की जानकारी के मुताबिक जयपुर में थाना पुलिस समेत 1500 जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 300 होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. वहीं थाना पुलिस को निर्देश दिये गए हैं कि बाहर से आने वाले सैलानी और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में संदिग्धों पर नजर रखी जाए. इसके अलावा बिना परमिशन के किसी तरह के आयोजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पर्यटन स्थल और मंदिरों पर भी पैनी नजर

पुलिस की नजर पर्यटन स्थल और मंदिरों पर भी रहेगी. कुछ टीम को पर्यटन स्थलों और मंदिरों के पास लगाई गई है. इसके लिए कालिका और निर्भया स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. क्योंकि पर्यटन स्थल और मंदिरों के आस पास अक्सर सैलानियों के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात होती है. ऐसे में इन जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से प्लान बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 9 नए जिले खत्म होने पर राजस्थान में आक्रोश, अनूपगढ़ में बाजार बंद; नीमकाथाना में कल से महापड़ाव