Rajasthan: 1 महीने की बच्ची को पुलिसकर्मियों ने मार डाला, सदमें में मां... लगा रही 13 दिनों से न्याय की गुहार

Rajasthan Crime News: 1 महीने की बच्ची की मौत के बाद 13 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ग्रामीण पूरे थाने के निलंबन की मांग कर रहे हैं. जानिए यह पूरा मामला क्या है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवर में धरने पर बैठें परिजन

Alwar 1 month Old Girl Dies: राजस्थान के अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के तेलियाबास बस्ती में पुलिस के दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही एक महीने की अलिसबा की मौत के मामले में ग्रामीण पिछले 13 दिनों से धरना दे रहे हैं. इस मामले में नौगांव थाने के SHO सहित छह पुलिसकर्मियों को हटाया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण पूरे थाने के निलंबन की मांग कर रहे हैं. साथ ही वहां बैठे लोग लगातार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. वहीं बच्ची की मां रंजीदा उसी कमरे के बिस्तर पर सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रही है.

क्या है पूरा मामला

2 मार्च की सुबह 6 दो गाड़ियों में पुलिसकर्मी ऑनलाइन ठगी के आरोप में दबिश देने के तेलियाबास बस्ती में रहने वाले इमरान के घर पहुंचे. घर की दीवार कूदकर पुलिसकर्मी घर में दाखिल हुए और वहां जाते ही इमरान में उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान एक महीने की अलिसबा अपनी मां रजीदा के साथ चारपाई पर सो रही थी. अलिसबा के ऊपर कंबल पढ़ा हुआ था. दबिश के दौरान पुलिसकर्मी चारपाई पर चढ़े.

Advertisement

एक पुलिस कर्मी के जूते के नीचे दबाने के कारण अलिसबा की मौत हो गई. इस दौरान जब वहां मौजूद राजीदा ने उनको रोकने का प्रयास किया. पुलिसकर्मी राजीदा को घसीटते हुए घर के बाहर ले गए और पटक दिया. 

Advertisement

इमरान व उसकी पत्नी ने देखा की अलिसबा की नाक से खून निकल रहे हैं और उसकी सांस नहीं चल रही है. कुछ देर तक बच्ची की आवाज नहीं आने पर परिजनों ने हंगामा शुरू किया. यह देखकर पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

SHO को हटाया और 5 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर

परिजन अलिसबा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन अलिसबा का शव लेकर अलवर एसपी आवास के बाहर पहुंचे और वहां धरना दिया. कई घंटे तक धरना चल इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. साथ ही मामले में एक्शन लेते हुए नौगांव थाने के एसएचओ अजीत बड़सरा को हटाया गया और 5 पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है. इस मामले में इमरान के घर के बाहर ग्रामीणों का धरना जारी है. ग्रामीण पूरे नौगांवा थाने के पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- होली के दिन बूंदी में हुड़दंग करना पड़ा भारी, सड़क पर लहराई खुली जिप्सी, तो हुआ ये हाल

Topics mentioned in this article