Rajasthan: पुलिसकर्मियों ने भरा 1 लाख 31 हजार रुपये मायरा, सफाईकर्मी की बेटी की थी शादी

सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर बच्ची का मायरा भरने की सोची और मायरे का सामान वगैरह लेकर कैलाश की बच्ची की शादी में पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में शादियों में मायरा भरने का रिवाज होता है. शादियों में मायरा भरने का रिवाज कुछ कारणों से वायरल भी होता है. हाल ही में मायरा भरने का मामला सामने आया था. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें मायरा भरने का वीडियो सामने आया था जो काफी हैरान कर देने वाला था. क्योंकि इसमें नागौर की एक शादी में 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और शहर में 2 प्लॉट भरने का मायरा दिया गया था. अब नागौर जिले से ही एक और अलग तरह के मायरा भरने की खबर सामने आई है.

दरअसल, नागौर में पुलिसकर्मियों ने मिलकर सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भरा है. मेड़ता पुलिस के अधिकारियों ने मिलकर सफाईकर्मी की बेटी की शादी में 1 लाख 31 हजार रुपये नकद, LED टीवी, फ्रिज और परिजनों के कपड़े का मायरा भरा.

Advertisement

शादी में मायरा लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी

नागौर जिले के मेड़ता पुलिस थाना द्वारा अपने ऑफिस में काम करने वाले सफाई कुर्मी कैलाश के बच्ची की शादी थी. सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर बच्ची का मायरा भरने की सोची और मायरे का सामान वगैरह लेकर कैलाश की बच्ची की शादी में पहुंच गए. जहां पर कैलाश और उसके परिवार को बहुत खुशी हुई, साथ में आभार भी जताया और आंखों में आंसू आ गए की ऐसा स्टाफ सभी काम करने वालों को मिले.

Advertisement

सीआई धर्मेश दायमा ने कहा कि कैलाश हमारे यहां काफी समय से काम करता है तो हमारे परिवार की तरह है. इसलिए हमने इसके बच्ची की शादी में मायरा भरने की सोची और हम सभी पुलिसकर्मी एकत्रित होकर इस शादी में मायरा लेकर पहुंचे. हम सबको खुशी है कि हम अपने स्टाफ के बच्चों - बच्चों की शादियों में पहुंचे और एक दूसरे की मदद भी करते हैं.

Advertisement

बता दें नागौर जिले में कई बार चौंकाने वाला मायरा सामने आया है. नागौर में ही एक रिटायर्ड शिक्षक ने भांजे को 2 करोड़ रुपये का नकद मायरा भरा गया था.

यह भी पढ़ेंः 1 करोड़ 51 लाख कैश, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी, शहर में 2 प्लॉट; राजस्थान के मायरे ने फिर चौंकाया