दौसा की राजनीति में एक मुलाकात से आया भूचाल, सांसद के घर पहुंचे वसुंधरा राज में मंत्री रहे वीरेंद्र मीणा

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात दौसा की सियासत में नए समीकरणों की ओर इशारा कर सकती है, जबकि कुछ इसे आने वाले चुनावों से पहले की रणनीतिक बातचीत मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांसद के घर पहुंचे वसुंधरा राज में मंत्री रहे वीरेंद्र मीणा

Rajasthan News: दौसा की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया, जब वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे वीरेन्द्र मीणा और दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा की मुलाकात का वीडियो सामने आया. यह मुलाकात सांसद मुरारी लाल मीणा के आवास पर शनिवार को सुबह की बताई जा रही है. वीरेंद्र मीना शनिवार को अचानक दौसा सांसद मुरारीलाल मीना के आवास पर पहुंचे, जहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओ का माला पहनकर स्वागत किया.

मुलाकात से उठ रहे सियासी सवाल

कांग्रेस नेताओं से घिरे माने जा रहे वीरेन्द्र मीणा की यह मुलाकात कई सियासी सवाल खड़े कर रही है. विपक्ष और समर्थक दोनों ही खेमों में इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात दौसा की सियासत में नए समीकरणों की ओर इशारा कर सकती है, जबकि कुछ इसे आने वाले चुनावों से पहले की रणनीतिक बातचीत मान रहे हैं.

मुरारी लाल मीणा ने मुलाकात पर क्या कहा?

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि यह एक निजी मुलाकात थी, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों को एक ही धार्मिक कार्यक्रम में जाना था. रास्ते में मेरा आवास पड़ता है, इस लिए आ गये. दोनों एक साथ धार्मिक कार्यक्रम चले गये. मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गईं. इस पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र मीणा ने खुलकर अपनी बात रखी है. पूर्व मंत्री वीरेन्द्र मीणा ने बताया कि मेरी और मुरारी लाल मीणा की पहली मुलाकात वर्ष 2003 में हुई थी, जब हम दोनों एक साथ विधायक थे.

उस समय मुरारी लाल मीणा बसपा से विधायक थे और मैं भाजपा से विधायक रहा हूं. मंत्री बनने का अवसर मुझे मिला, लेकिन हमारे पारिवारिक संबंध पहले से रहे हैं. वीरेन्द्र मीणा ने आगे बताया कि यह मुलाकात पूरी तरह धार्मिक और निजी थी. भावंता गांव में संत बाबा के स्थान पर एक धार्मिक गायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके लिए उन्हें करीब आठ दिन पहले आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम को लेकर मुरारी लाल मीणा जी का फोन आया था. मैंने स्थानीय विधायक को भी आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सके.

Advertisement

सांसद बनने के बाद पहली बार वीरेंद्र के साथ मीटिंग

पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि सांसद बनने के बाद मुरारी लाल मीणा से आज मेरी पहली मुलाकात हुई है. राजनीति में जब कोई जाना-पहचाना व्यक्ति मिलता है तो चर्चाएं होना स्वाभाविक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और राजनीतिक कयासों को खारिज करते हुए कहा कि मुरारी लाल मीणा ने सांसद का चुनाव जीता है, उसके बाद आज पहली बार भेंट हुई है. इसे राजनीति से जोड़कर देखना उचित नहीं है.