Rajasthan: झालावाड़ हादसे पर जारी सियासी रस्साकशी, दिलावर बोले- डोटासरा मेरे दोस्त हैं, लेकिन वो बेईमान हैं 

झालावाड़ के पिपलोद में हुए स्कूल हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि अब जब भी किसी सरकारी स्कूल भवन का निर्माण होगा, उस पर निर्माण की तारीख के साथ उसकी एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गोविंद सिंह डोटासरा

Madan Dilawar News: झालावाड़ के पिपलोद में स्कूल की इमारत गिरने के हादसे के बाद से लगातार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से शिक्षा मंत्री पर हमले हो रहे थे. इस मामले में अब मंत्री दिलावर ने भी जवाब दिया है. मदन दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा मेरे दोस्त हैं, लेकिन वे बेईमान हैं.

उन्होंने कहा कि यह बात कांग्रेस सरकार के समय भी साबित हुई थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों से पूछा था कि क्या ट्रांसफर में पैसा चलता है, तो कई लोगों ने हाथ उठाकर इसकी पुष्टि की थी.

हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में

झालावाड़ के पिपलोद में हुए स्कूल हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि अब जब भी किसी सरकारी स्कूल भवन का निर्माण होगा, उस पर निर्माण की तारीख के साथ उसकी एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य होगा. यह कदम भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाया गया है.

तकनीक से बिल्डिंग की उम्र का आकलन

मंत्री दिलावर ने कहा कि हम ऐसी तकनीक पर चर्चा कर रहे हैं, जिससे स्कूल भवन की उम्र और उसकी स्थिति का पता चल सके. यदि भवन का कोई हिस्सा जर्जर हो रहा है तो इसकी जानकारी समय रहते उपलब्ध हो सके, ताकि उसे गिराकर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  अब 'वोट चोरी' पर उम्मेदाराम बेनीवाल का बयान आया, बोले- 5 से 7 तरीकों से वोटर लिस्ट में किया गया बड़ा घोटाला