विज्ञापन

'हमारे विधायक जी लापता है', जोधपुर में जगह-जगह लगे अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर, गरमाई राजनीति

Ashok Gehlot Missing Posters: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर उनके अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में जगह-जगह लगे नजर आ रहे हैं. इससे जोधपुर की राजनीति गरमा गई है.

'हमारे विधायक जी लापता है', जोधपुर में जगह-जगह लगे अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर, गरमाई राजनीति
अशोक गहलोत के अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लगे उनके लापता होने के पोस्टर.

Ashok Gehlot Missing Posters: राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत का कद बहुत बड़ा है. गहलोत कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं. लेकिन बीते कुछ समय से गहलोत का सियासी सितारा गर्दिश में जाता नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी गहलोत को हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में गहलोत के बेटे को हार नसीब हुई. इसके बाद हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को नुकसान सहना पड़ा. अब पिछले सप्ताह गहलोत के बनाए 9 जिले भजनलाल सरकार ने खत्म कर दिए. इन सभी विपरित स्थितियों के बीच अब गहलोत को अपने गृह जिले के लोगों से बड़ा झटका लगा है. 

दरअसल जोधपुर के रहने वाले पूर्व सीएम अशोक गहलोत के लापता होने के कई पोस्टर जोधपुर में जगह-जगह चिपकाए गए हैं. जिससे जोधपुर की राजनीति इस भीषण ठंड में अचानक गरमा गई है. 

सरदारपुरा गहलोत का सियासी गढ़

अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर जोधपुर में उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में लगे हुए नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी सफर में सरदारपुरा को उनका गढ़ माना जाता है. लेकिन अब उनकी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के लोगों के द्वारा ही अब पोस्टर लगाकर लापता होने की सूचना दे रहे हैं. 

सरदारपुरा के लोग बोले- चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र में नहीं आए गहलोत

लोगों का कहना है कि जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुरा विधायक कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं आए. उनके नहीं आने से क्षेत्र के कई कामों की गति रुक सी गई है. वह चाहते हैं कि विधायक अपने क्षेत्र में आए और जनता की सुध ले. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत कुछ समय पहले जोधपुर तो आए थे लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया था. 

गहलोत के सरदारपुरा नहीं आने से लोगों में आक्रोश

जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है‌. आपको बता दें कि सरदारपुरा विधानसभा के वार्ड नंबर 69 रातानाडा स्थित सांसी कॉलोनी में इन पोस्टर को क्षेत्र के लोगों द्वारा लगाया गया है. पोस्टर को लगाने वाले सांसी बस्ती के ही रहने वाले अजय सांसी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक गहलोत वैसे तो हमेशा कहते थे कि मैं धांसू दूर नहीं लेकिन अब लगता है कि वह हमसे दूर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत पर राधामोहन दास अग्रवाल का शायराना हमला, कहा- 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close