Rajasthan Politics: गहलोत ने किया CM भजनलाल का समर्थन, बोले- पूरे 5 साल राज करो, पंडित जी हमको सूट करते हैं

गहलोत ने कहा कि आज भजनलाल शर्मा के पास बड़ी पावर है और उनके कार्यकाल की गवर्नेंस का असर उनकी अपनी सरकार पर ही पड़ेगा. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि ऐसे ही काम चलता रहा तो नुकसान खुद उन्हें उठाना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Ashok Gehlot News: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर अशोक गहलोत का बयान चर्चा में है. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर निशाना साधने की बजाय, उन्हें ‘सूटेबल' करार दिया. गहलोत ने कहा, ''अभी डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो. आपको कौन रोक रहा है? हमको तो आप सूट करते हो. पंडित भजनलाल हम सबको सूट करता है, हम क्यों इनके खिलाफत करेंगे? हम चाहेंगे कि ये पूरे पांच साल चलें.''

गहलोत ने आगे यह भी खुलासा किया कि उनकी मुख्यमंत्री भजनलाल से दो बार मुलाकात हुई है, इसलिए मुझे हमदर्दी भी बनती है. उन्होंने कहा, ''वो मेरे पास आए थे, बात भी हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं 20 साल से राजस्थान में घूम रहा हूं और अच्छा अनुभव है, अच्छा काम करूंगा.'' 

Advertisement

''जो गैंग का हिस्सा नहीं होते उन्हें कुचल दिया जाता है''

इस दौरान अशोक गहलोत ने बजरी खनन के मुद्दे कहा कि उनके कार्यकाल में भी इस मसले पर दिक्कतें थीं, लेकिन अवैध खनन रोकने की उन्होंने पूरी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि बजरी खनन में ऊपर से नीचे तक नेक्सस बना हुआ है. पुलिस पर हमले हो रहे हैं, जो गैंग का हिस्सा नहीं होते उन्हें कुचल दिया जाता है. ये मामला अब बहुत गंभीर होता जा रहा है. 

Advertisement

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. दौसा के विधायक खुद कह रहे हैं कि जब से वो MLA बने हैं, उनके घर चोरियां हो रही हैं. इसकी खबरें फ्रंट पेज पर खबरें छप रही हैं. अगर एक विधायक की यह स्थिति है तो सोचो बाकी लोगों के क्या स्थिति हो रही होगी ?

Advertisement

IPS अफसरों की लिस्ट को लेकर भी किया सवाल 

गहलोत ने IPS अफसरों की लिस्ट को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ''आईपीएस की लिस्ट नहीं निकल रही है. प्रमोशन हो चुके हैं लेकिन अफसर वहीं बैठे हैं. जैसे पहले आईएएस की स्थिति थी, अब आईपीएस की वही हो गई है. नए डीजीपी बन गए हैं, फिर भी लिस्ट जारी नहीं हो रही. '' 

गहलोत ने कहा कि आज भजनलाल शर्मा के पास बड़ी पावर है और उनके कार्यकाल की गवर्नेंस का असर उनकी अपनी सरकार पर ही पड़ेगा. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि ऐसे ही काम चलता रहा तो नुकसान खुद उन्हें उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - "न‍ा बिजली का ब‍िल और ना टोल देना होगा" बेनीवाल बोले- "RLP के 20-30 विधायक ज‍िताओ; ये सब फ्री पाओ