Rajasthan Politics: चार राज्यों से बनेगा भील प्रदेश, शपथ के बाद BAP MLA बोले- भील प्रदेश बनाने की मांग करते रहेंगे 

Bharat Adivasi Party: कटारा ने कहा कि चार राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों को मिलकर भील प्रदेश बनाएंगे. हमारा लक्ष्य होगा दक्षिण राजस्थान से पलायन रोकना है. सलूम्बर में हार पर उन्होंने कहा कि सलूम्बर चुनाव में थोड़ी कसर रह गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार, 3 दिसंबर को शपथ ली. इन विधायकों को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चेंबर में शपथ दिलाई. रेवतराम डांगा, शांता देवी मीणा, डीसी बैरवा, राजेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र भांबू, सुखवंत सिंह और अनिल कटारा शपथ ली. दौसा सीट से डीसी बैरवा किरोड़ीलाल मीणा के भाई डॉ. जगमोहन मीणा को हराकर सदन पहुंचे हैं. 

खींवसर से आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को शिकस्त देने वाले रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू और रामगढ़ से सुखवंत सिंह विधायक बने. भारत आदिवासी पार्टी के गढ़ चौरासी से इस बार अनिल कटारा ने चुनाव जीता. 

''भील प्रदेश हमारे पुरखों की मांग है''

चौरासी से नवनिर्वाचित विधायक अनिल कटारा ने शपथ के बाद कहा कि उनकी पार्टी की भील प्रदेश की मांग हमेशा कायम रहेगी. कटारा ने कहा कि भील प्रदेश हमारे पुरखों की मांग है. यह मांग हमारी जारी रहेगी. हमारी मनाग यह है कि जो चार राज्य हैं उनसे मिलाकर हम भील प्रदेश बनाने की मांग करेंगे, हम उम्मीद करेंगे कि हमें हमारा भील प्रदेश मिल जाए. 

''अगले चुनाव में चौंकाएगी BAP''

कटारा ने कहा कि चार राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों को मिलकर भील प्रदेश बनाएंगे. हमारा लक्ष्य होगा दक्षिण राजस्थान से पलायन रोकना है. सलूम्बर में हार पर उन्होंने कहा कि सलूम्बर चुनाव में थोड़ी कसर रह गयी है. लेकिन अगली बार विधानसभा चुनाव में बाप पार्टी का प्रदर्शन सबको चौंका देगा.  

Advertisement

यह भी पढ़ें -राजस्थान उपचुनाव में नवनिर्वाचित 7 विधायकों ने ली शपथ, बीजेपी की ताकत में इजाफा, कांग्रेस का आंकड़ा घटा