राजस्थान उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, विरोधियों को पटखनी देने के लिए बीजेपी ने उतार दी पूरी फौज

Rajasthan By-ecltion: बीते 7 नवंबर को चौरासी के चुनाव कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली. युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा साथियों को चोरासी के सम्बद्ध विकास के लिए भाजपा को शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए घर-घर जाकर भजनलाल सरकार की योजनाओं को बताना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है. 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में सियासी सरगर्मीं भी बढ़ गई है. इनमें से सलूंबर ही ऐसी सीट है, जहां बीजेपी को साल 20203 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. अन्य 6 सीटों पर भी जीत हासिल करने के इरादे से उतरी बीजेपी का जोर विधानसभा में संख्याबल बढ़ाने पर है. बीते 7 नवंबर को चौरासी के चुनाव कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा साथियों को चोरासी के सम्बद्ध विकास के लिए भाजपा (BJP) को शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए घर-घर जाकर भजनलाल सरकार की योजनाओं को बताना चाहिए. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय समेत कई नेता मौजूद थे. 

रामगढ़ में भूपेंद्र यादव कर रहे गांव-गांव के दौरे

रामगढ़ में केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भाजपा से रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में गांव का दौरा किया. उन्होंने नौगांव में मंच पर कहा कि भाइयों अगर आप मुझे विश्वास दो कि आप सुखवंत को विधायक बनोगे तो मैं इनको माला पहना दूं? आप दोनों हाथ उठाकर मुझे बताएं. उसके बाद भूपेंद्र यादव ने सुखवंत सिंह को माला पहनाई. उन्होंने कहा कि पिछले कई माह में जलजीवन मिशन योजना से हमने रामगढ़ विधानसभा को जोड़ा हैं, मेवात विकास बोर्ड से सड़क, सामुदायिक भवन, मोक्षधाम आदि के कार्य करवाए हैं. हमारा उद्देश्य है कि यहां पर रोजगार की संभावनाएं पैदा हो और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले. 

Advertisement

सलूंबर में राजेंद्र राठौड़, दौसा में दिया कुमारी ने संभाला मोर्चा

इधर, सलूम्बर में राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी मीणा के समर्थन में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि कल्लाजी विकास संस्थान, जयसमंद और सल्लाड़ा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मतदाता सिर्फ मतदाता नहीं है, वह मत के निर्माता है. दौसा में बीजेपी महिला मोर्चा के महिला सम्मेलन और स्नेह मिलन समारोह को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शभजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार राजस्थान में महिला सशक्तिकरण से लेकर किसानों के कल्याण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है.  

Advertisement

खींवसर में राज्यवर्धन राठौड़ ने किया प्रचार

खींवसर प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जनसंपर्क कर राजस्थान में चल रही विकास योजनाओं पर चर्चा की. नवमतदाता सम्मेलन में कहा कि खीवसर के विकास के किए इस बार रेवंतराम डांगा को चुनकर विधानसभा भेजना है. उन्होंने मड़पुरा और अकला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवतुल्य जनता का जोश देखकर यह तय है कि आगामी चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा बोले- देश के टुकड़े करने वालों के समर्थन में खड़े होते हैं राहुल गांधी