Rajasthan Politics: "क्या सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं?" राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की तारीफ और दिया ये जवाब

Sachin Pilot: उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बहुत अच्छे राजनेता हैं. वो मर्यादा में रहते हैं और राजनीति में एक अच्छा उदाहरण है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajyavardhan Singh Rathore: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर राय रखी. उनका बयान वाला यह वीडियो काफी चर्चा में है. उन्होंने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट की राजनीति पर राय रखते हुए कहा कि वो सही अंदाज में काम करते हैं. सचिन पायलट (Sachin Pilot) बहुत अच्छे राजनेता हैं. वो मर्यादा में रहते हैं और राजनीति में एक अच्छा उदाहरण है. राजनीति में जो ऐसा नहीं करते वो लोगों का भी नुकसान करते हैं. राठौड़ अपने विधायकी के कार्यकाल पर बोले कि मैं ये जानता था कि मेरी सियासी एजुकेशन पूरी होनी बाकी है, वो पूरी होनी बहुत जरूरी थी. वो भी राजनीति की गुत्थम गुत्था की लड़ाई, बस इसीलिए मैं राजस्थान आ गया. 

कैबिनेट मंत्री ने की पायलट के अंदाज की तारीफ

जब उनसे सवाल किया गया कि सचिन पायलट जैसे राजनेता राजनीति में लंबा चलते हैं? कैबिनेट मंत्री ने जवाब में पायलट के अंदाज की तारीफ करते हुए कहा, "सभी राजनेताओं को मर्यादा में रहने की जरूरत है. मुझे लगता है कि ये जो मसालेदार बात करके सोशल मीडिया पर लाइक्स बढ़ा देते हैं, वो लोग प्रदेश और लोगों का नुकसान करेंगे. जिस तरह की भाषा घर में नहीं बोली जाए, कई नेता ऐसी बात पब्लिकली बोलते हैं. ऐसे लोगों को सत्ता देनी चाहिए. "

Advertisement

मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसमें 100 फीसदी दूंगा- राठौड़

जब उनसे पूछा गया कि आप और सचिन पायलट, दोनों में से राजस्थान में पहले मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में राठौड़ बोले कि उनका तो क्या कहूंगा, कांग्रेस की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कह सकता है. लेकिन मेरा तो बहुत सिंपल है, जो ऊपरवाले से, भगवान से जिम्मेदारी मिली है, मैं उसमें 100 फीसदी दूंगा. उसमें कभी कोई कोताही नहीं रखूंगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः इंग्लिश मीडियम स्कूल के मामले में गरमाई सियासत! अब मदन राठौड़ की भी एंट्री, कांग्रेस पर लगाए आरोप

Advertisement