Rajasthan Politics: सच‍िन पायलट ने पूर्व सीएम वसुंधरा को दी सलाह, बोले- झालावाड़ के अलावा... 

Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सच‍िन पायलट ने कहा क‍ि हम विपक्ष में हैं, सत्ता के नशे में चूर लोग हमारी नहीं सुन रहे हैं, लेकिन कम से कम वसुंधरा राजे की सुनी जा रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस के महासच‍िव सच‍िन पायलट ने कहा क‍ि वसुंधरा राजे को पूरे प्रदेश का दौरा करना चाह‍िए.

Rajasthan Politics:  कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने झालावाड़ के रतनपुरा में सोमवार (14 अप्रैल) को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वसुंधरा को झालावाड़ के अलावा पूरे राजस्थान का भी दौरा करना चाहिए, क्योंकि उनकी बात उनके पार्टी के लोग सुनते हैं, राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी बात सुनी जाती है, वसुंधरा बोलीं तो अधिकारी को एपीओ कर दिया गया.  

"राजे को पूरे राजस्‍थान का दौरा करना चाह‍िए" 

पायलट ने कहा, "वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक अधिकारी की शिकायत की तो दिल्ली में हड़कंप मच गया और अधिकारी को एपीओ कर दिया गया. हम विपक्ष में हैं, सत्ता के नशे में चूर लोग हमारी नहीं सुन रहे हैं, लेकिन कम से कम वसुंधरा राजे की सुनी जा रही है, तो उनको झालावाड़ के अलावा प्रत्येक संभाग का दौरा करना चाहिए, क्योंकि वह 2 बार राजस्थान की मुखिया रह चुकी हैं." 

"संव‍िधान की अनदेखी की जा रही है"

राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए पायलट ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग नीतिगत रूप से संविधान की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं, संविधान की अनदेखी की जा रही है. ताकतवर लोग लगातार अत्याचार और उत्पीड़न कर रहे हैं. दलित, कमजोर और पिछड़े वर्ग के मन में सुरक्षा को लेकर शंका पैदा हो गई है. देश और प्रदेश में शासन करने वाले लोग सिर्फ संविधान को सामने रखकर शासन कर रहे हैं. लेकिन, संविधान के प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है. 

"प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था चरमरा गई है"

सच‍िन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. आम जनता के साथ पुलिस और प्रशासन के माध्यम से जो व्यवहार किया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है‌. अलवर में दलित नेताओं के मंदिर जाने पर शुद्धिकरण किया जा रहा है, बीकानेर में बाबा साहब का अपमान हो रहा है. कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है और राहुल गांधी ने भी कहा है कि हम प्रत्येक दबे कुचले और शोषित व्यक्ति के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़े हैं, और उसके लिए संघर्ष करते रहेंगे.

Advertisement

"2025 कांग्रेस के लिए संगठन का साल है"

सच‍िन पायलट ने कहा क‍ि वर्ष 2025 कांग्रेस के लिए संगठन का साल है, संगठन को मजबूत किया जाएगा. मंडल और जिला इकाइयों को मजबूती प्रदान की जाएगी. प्रत्याशियों के चयन के ल‍िए विचारधारा को व्यापक बनाने के लिए और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सत्ता किसी की भी हो. लेकिन, जनता कांग्रेस से उम्मीद करती है. आए दिन देश में जो घटनाएं हो रही हैं, चाहे वह मंदिर या मस्जिद के नाम पर हो, चाहे हिंदू या मुसलमान के नाम पर, यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है.  

उन्होंने कहा क‍ि  अमेरिका टैरिफ लग रहा है, देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है, किसान परेशान है, परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं, ऐसी सभी बातों से ध्यान भटकने के लिए सत्ता में बैठे लोग रोज नई-नई चल चल रहे हैं, लेकिन जनता आप सब समझने लगी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'SDM साहब दब्बू मत बनो' MLA इंदिरा मीणा का दावा- बौंली में भाजपा के लोगों ने की अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़