विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'प्रेम से नहीं माने तो जूते मारकर काम करवाऊंगा' कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का विवादित बयान

Congress leader Dheeraj Gurjar: राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह इशारों-इशारों में अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देते नजर आ रहे हैं.

Rajasthan Politics: 'प्रेम से नहीं माने तो जूते मारकर काम करवाऊंगा' कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का विवादित बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का विवादित बयान

Rajasthan Politics: राजस्थान में अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धीरज गुर्जर एक बार फिर से चर्चा में हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया. कांग्रेस नेता ने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई प्रेम से नहीं मानता है तो जरबे मेलने (जूते मारने) लिए मारने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है. धीरज गुर्जर का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कई उनके बयान का विरोध कर रहा है. 

अधिकारियों-कर्मचारियों को इशारों-इशारों में धमकी

दरअसल, शनिवार को शाहपुरा जिले के कोठाज गांव में एक कार्यक्रम में धीरज गुर्जर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इशारों-इशारों में धमकी दी. उन्होंने कहा, "आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी. जब तक धीरज गुर्जर जिएगा, तब तक कोठाज गांव को छोड़ने वाला नहीं है. आप कमजोरी मत लाओ. अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो."

उन्होंने आगे कहा, "आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है. अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो (जरबे मेलकर) जूते मारकर काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है." ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब धीरज गुर्जर ने इस तरह का विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी कई मौके पर विवादित बयानबाजी करके वह सुर्खियों में रहे.

2 महीने पहले पुलिस को दिया था चैलेंज

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर  ने 2 महीने पहले भी वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धमकी देते हुए कहा था कि यदि पुलिस में दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़ें और थाने में डालें. चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा. वह साल 2008 से 2023 तक धीरज गुर्जर को कांग्रेस ने जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार उम्मीदवार बनाया था. मगर धीरज गुर्जर मात्र एक बार साल 2013 का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं साल 2023 में भी वे मामूली 580 वोटो के अंतर से चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़ें- 

"स्वर्ग से इंदिरा गांधी भी वापस आ जाएं तो धारा 370 को नहीं कर पाएंगी बहाल", गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

राजस्थान में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे 40 लाखों युवाओं को झटका! गहलोत सरकार के एक और नियम बदलने की तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close