परिवारवाद पर प्रभुलाल सैनी का अजीब तर्क, बोले- किरोड़ीलाल और जगमोहन मीणा का राशन कार्ड अलग

Dausa By-election: मीडिया से रूबरू होते हुए सैनी ने कहा कि दोसा विधानसभा हम कंफर्म जीतेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है. हम संतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जबकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण का सहारा लेकर आपस में लड़ाने का काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभु लाल सैनी.

Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने सभी 7 सीटों पर जीत का दावा किया. मीडिया से रूबरू होते हुए सैनी ने कहा कि दोसा विधानसभा हम कंफर्म जीतेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है. हम संतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जबकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण का सहारा लेकर आपस में लड़ाने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने दौसा में परिवारवाद के आरोपों पर भी जवाब दिया. साथ ही टिकट सलेक्शन के पीछे पार्टी की रणनीति पर बताई. 

हमने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जो सीट निकाल सके- सैनी

इस दौरान उन्होंने टिकट सलेक्शन पर भी बात की. सामान्य सीट पर सवर्ण समाज की अनदेखी के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जनता में भ्रम फैला रही है. वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई को टिकट देने के मामले में परिवारवाद के आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि बीजेपी की धारणा रही है कि हमने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जो सीट निकल सके.

परिवारवाद पर बोले- हम इस आधार पर किसी की योग्यता दबा नहीं सकते

 केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श और मंथन के बाद इस सीट पर जगमोहन मीणा को टिकट दिया है. क्योंकि जगमोहन मीणा अलग यूनिट है. एक से मतलब एक ही राशन कार्ड में एक ही परिवार है. जगमोहन मीणा अपने आप में अलग यूनिट रखते हैं, साथ ही  राजेंद्र मीणा भी अलग राशन कार्ड रखते हैं. उन्होंने सवाल किया कि किसी भी व्यक्ति की योग्यता को इस आधार पर दबा नहीं सकते हैं. इसलिए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. 

यह भी पढ़ेंः "मंदबुद्धि के मकड़जाल पर जवाब मैं क्या दूं?" मदन दिलावर के सवाल पर डोटासरा ने दिया जवाब

Topics mentioned in this article