Govind Singh Dotasara: पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शेखावाटी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने वाले सीकर NSUI के जिला अध्यक्ष पर पुलिस की कार्रवाई के विरदोध में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली डीजीपी ऑफिस पर धरने पर बैठ गए.
यहां उन्होंने डीजीपी से मिलकर खुद को गिरफ्तार की मांग की. PCC चीफ डोटासरा नेता प्रतिपक्ष जूली समेत प्रतिनिधिमंडल ने कहा - हम सब को गिरफ्तार करो. यह पूरा मामला सीकर में NSUI जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी से जुड़ा है. उनके साथ कांग्रेस के कई विधायक भी वहां मौजूद थे.
इस दौरान डोटासरा ने सीकर एक पुलिस अधीक्षक को फ़ोन किया. उन्होंने SP से कहा कि आप तसल्ली से बताओ पांच दिन का कैसे रिमांड मांगा है आपने? इसने मर्डर किया है क्या? मतलब आपने अपनी नौकरी के लिए लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दीं. आप मेरे घर की चौकसी करवा रहे हो, मैंने करवाया है क्या ये ? अगर मैं करवाता तो...अगली बार बताऊंगा उस सीएम को की काला झंडा क्या होता है?
डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सीकर NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार करके झूठे मुकदमे लगाए गए. पुलिस ने जिस प्रकार से ओमप्रकाश और उनके परिवार को प्रताड़ित किया और उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया, यह घोर निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र में ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है, दमन का यह माहौल भाजपा सरकार की अकर्मण्यता का नतीजा है. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस-प्रशासन के दमन तंत्र के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया.''
यह भी पढ़ें -''आपकी सरकार की नाकामी है' नीरज के परिवार ने भाजपा नेताओं से कहा- "यहां सिक्योरिटी लगा कर क्या करेंगे"