Rajasthan: बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट वायरल होने के बाद बहस! जयपुर अध्यक्ष को देनी पड़ी सफाई

Jaipur News: जब इस पूरे मामले पर बाद जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP List Viral: जयपुर बीजेपी की कार्यकारिणी की लिस्ट वायरल होने पर बहस छिड़ गई. बहस इस कदर बढ़ कि शहर अध्यक्ष अमित गोयल को स्पष्टीकरण देना पड़ा, जिसमें उन्होंने इसे कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती बताया. दरअसल, अमित गोयल के सोशल मीडिया अकाउंट से बीजेपी की टीम की लिस्ट शेयर कर सदस्यों को बधाई दी गई थी. इस लिस्ट के बाद सवाल उठने लगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में अंसतोष देखा गया. इसकी वजह यह थी कि राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों की ओर से की गई सिफारिश का जिक्र भी इस लिस्ट में था. इसके चलते कई कार्यकर्ता भड़क गए. हालांकि यह चौंकाने वाला मामला इसलिए भी था, क्योंकि लिस्ट में सिर्फ पार्टी पदाधिकारी के नाम और पद का जिक्र किया जाता है. जब विवाद बढ़ा तो कुछ देर बाद ही इस सूची को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया.

कुछ समय बाद होगी घोषणा- अमित गोयल

अमित गोयल की ओर से लिस्ट हटाए जाने के बाद कहा गया, "कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रस्तावित कार्यकारिणी की कॉपी मानवीय भूलवश डाल दी गई. जयपुर शहर की कार्यकारिणी कुछ समय बाद विधिवत घोषित की जाएगी." जब इस पूरे मामले पर बाद जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

लिस्ट में था इन सदस्यों का जिक्र

इस कार्यकारणी में कुल 34 पदाधिकारियों का नाम था. इसमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 9 मंत्री, 1 कार्यालय मंत्री, 1 कार्यालय प्रभारी, 6 प्रवक्ता, 1 आईटी संयोजक, 1 आईटी सह संयोजक, 1 सोशल मीडिया संयोजक, 1 सोशल मीडिया सह संयोजक, 1 प्रकोष्ठ संयोजक और 1 मीडिया सह संयोजक शामिल थे. उपाध्यक्ष की फेहरिस्त में ब्रह्माकुमार सोनी, राजेश तांबी, अनुराग शर्मा, अजय यादव, शैलेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह पवार, सुरेंद्र पूर्ववंशी और सुरेश गुर्जर का जिक्र था.

Advertisement

Add image caption here

लिस्ट में नवरत्न नारानियाँ, रेखा राठौड़, हिरेन मिश्रा को महामंत्री, कृष्ण मुरारी पारीक, जीआर मीणा, अंजना सेन, निर्मल शर्मा, दुर्गा कटारिया, प्रिया गेनानानी, रश्मि सैनी, नीलू शर्मा और भवानी शर्मा को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया था. इसके अलावा प्रवक्ता, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक, सोशल मीडिया सह संयोजक, प्रकोष्ठ संयोजक और मीडिया सहसंयोजक का प्रभार भी दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास चल रहा बुलडोजर, 500 पुल‍िसकर्मी तैनात