Kirodi Lal Meena: राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. इससे बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों में काफी खुशी है. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के लिए यह जीत काफी मायने रखती है. क्योंकि राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी का पहले काफी खराब रहा था. लेकिन अब इस पूरे रिपोर्ट कार्ड को बदल दिया गया है. लेकिन इस जीत के बाजवजूद बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि इसी उपचुनाव में दौसा सीट पर उनके भाई जगमोहन मीणा भी चुनाव मैदान में थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
अब किरोड़ी लाल मीणा दौसा में हुए अपने भाई की हार को लेकर अपनों से खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने उपचुनाव रिजल्ट के बाद ही कहा था कि उन्हें अपनों ने ही धोखा दिया है. उस वक्त उन्होंने एक पोस्ट साझा कर कहा था, 'गैरों में दम कहां, मुझे सदा अपनों ने ही मारा'.
वहीं किरोड़ी लाल मीणा का अब एक नया पोस्ट एक्स पर आया है जो खूब वायरल हो रहा है. जबकि इस पोस्ट से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
किरोड़ी लाल मीणा का पोस्ट
सूरज मुझसे आंख मिलाते घबराता है, चांद सितारों की औकात है क्या ?
खेला हूं मैं सदा आग से, अंगारों के गांव में।
मैं पलता फलता आया जहरीली फुफकारों की छांव में।
इतने कांटे चुभे कि तलवे मेरे छलनी हो गये, चलने का है जोश भला, फिर भी मेरे पावों में।
बता दें, दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डीसी बैरवा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. जबकि किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उन्होंने नजदीकी अंतर से चुनाव हारा दिया है. वहीं भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा परेशान नजर आ रहे हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने पहले भी कई बार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और बीते कुछ महीने पहले उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद केंद्रीय नेताओं को मध्यस्थ करके मामले को शांत करना पड़ा था. लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा की भाई की हार के बाद एक बार फिर उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है. क्या एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा अपने ही नेताओं को अपने बयानों से निशाना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर DSP पर दर्ज हुआ FIR, अपहरण-फिरौती और 5 लाख मांगने का आरोप