Rajasthan politics: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ( Indira gandhi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाया मुद्दा सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन को लेकर विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच आज यानी सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान फिर से विधानसभा में हंगामा होगा. इस बीच कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के बाद सदन में चल रहे विरोध के बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (TIkaram Jully) ने भजनलाल सरकार से पांच सवाल पूछे हैं.
टीकाराम जूली के सरकार से पांच सवाल
1. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी का मामला - क्या सरकार के मंत्री के जरिए दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर अनुचित टिप्पणी करना और सदन में तख्तियां लहराना उचित था? यदि नहीं, तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
2. विपक्ष पर कार्रवाई क्यों? –क्या विधानसभा में गतिरोध के लिए सरकार के मंत्री की अवांछित टिप्पणियां और अमर्यादित आचरण जिम्मेदार नहीं हैं? अगर हां, तो विपक्ष के बजाय सत्ता पक्ष के मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
3. टिप्पणी हटाने का विकल्प – क्या मंत्री द्वारा की गई स्तरहीन टिप्पणी को कार्यवाही से निकालकर गतिरोध को टाला नहीं जा सकता था?
4. विपक्ष को रोका क्यों जा रहा है? – क्या विधानसभा में गतिरोध की असली वजह जनभावनाओं की अभिव्यक्ति पर रोक लगाना थी?
5. सरकार की भूमिका पर सवाल – सदन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. क्या सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए गंभीर और सकारात्मक प्रयास किए?
कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी
इसके अलावा, जूली ने यह भी पूछा कि क्या विपक्ष को सरकार के मंत्री की अनुचित और अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अधिकार नहीं है? विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है. सदन के अंदर कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी है और अब नेता प्रतिपक्ष के सवालों ने सरकार पर दबाव और बढ़ा दिया है.