विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के 2 साल पर गोविंद सिंह डोटासरा का कड़ा प्रहार, कहा- लाइन में लगे हैं मरीज और किसान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज स्वास्थ्य में हालात अच्छे नहीं है. जो बीमा पहले मिलता था उसकी रकम कम कर दी गई है.

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के 2 साल पर गोविंद सिंह डोटासरा का कड़ा प्रहार, कहा- लाइन में लगे हैं मरीज और किसान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार के 2 साल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि आज से ठीक दो साल पहले, आज ही के दिन एक ड्रामा हुआ था.एक पर्ची से प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्म हुआ.आज फिर उस पर्ची ने दिल्ली से आई पर्ची पढ़कर एक ड्रामा किया है. मैं समझता हूं मुख्यमंत्री जी को दो साल की उपलब्धियां बतानी चाहिए. वे वादे जो जनता से प्रधानमंत्री और तमाम भाजपा के नेताओं ने किए थे. इस पर बात करनी चाहिए थी.

''किसान खाद के लिए लाइन में लग रहा है''

आज स्वास्थ्य में हालात अच्छे नहीं है. जो बीमा पहले मिलता था उसकी रकम कम कर दी गई है. सीएचसी, पीएचसी की संख्या घट रही है. किसान खाद के लिए लाइन में लग रहा है.

''किसान लठ खा रहे हैं''

आदमियों को लाइन में लगते हुए तो हमने नोटेबंदी में देखा था. अब आधार कार्ड लाइन में लग रहे हैं. साथ ही, आधार कार्ड की निगरानी के लिए भी मजदूर रखने पड़ रहे हैं. किसान लठ खा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं दिला पा रहे हैं .इनका कृषि मंत्री खुद कह रहा है कि किसानों की जायज समस्या है.कह रहे हैं कि बात हम तक नहीं पहुंची.

70% वादे पूरे, विकास के नए आयाम - भजनलाल शर्मा

सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन, विकास और विश्वास के दो साल पूरे हो गए. शर्मा ने शुक्रवार को ओटीएस के भगवत सिंह मेहता सभागार में प्रेस ब्रीफिंग में दावा किया कि पांच साल के वादों में से 70% काम सिर्फ दो साल में पूरे कर दिए गए हैं. दो बजट घोषणाओं में से 73% घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं या प्रगति पर हैं. उन्होंने कहा, “राजस्थान अब देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट्स में शामिल है. 11 राष्ट्रीय योजनाओं में पहला, पांच में दूसरा और नौ में तीसरा स्थान मिला है.”

यह भी पढ़ें- '17 दिसंबर को होगी आर-पार की लड़ाई' हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री मामले पर होगी विशाल महापंचायत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close